बुलंदशहर:टोक्यो ओलंपिक को लेकर देशभर के खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है. इस बार ओलंपिक खेल 23 जुलाई से जापान के टोक्यो शहर में आयोजित होंगे. जिसमें भारत की तरफ से 121 खिलाड़ी भाग लेंगे. इनमें यूपी से 10 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. बुलंदशह के रहने वाले तीन खिलाड़ियों बॉक्सर सतीश कुमार, निशानेबाज मेराज खान और रोइंग खिलाड़ी अरविंद सोलंकी को टोक्यो में होने जा रहे ओलंपिक खेलों के लिए टिकट मिला है.
जिले के खुर्जा गांव खबरा निवासी अरविंद टोक्यो ओलंपिक में रोइंग में भारतीय टीम की तरफ से खेलेंगे. उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और जज्बे से ओलंपिक तक पहुंचने का सफर पूरा किया है. अब वह देश के लिए स्वर्ण पदक लाने के लिए दिन-रात तैयारियों में जुटे हुए हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह सफल होंगे और देश को रोइंग में स्वर्ण पदक मिलेगा.
टोक्यो ओलंपिक में खेलेंगे बुलंदशहर के तीन खिलाड़ी क्षेत्र के गांव खबरा में किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले अरविंद सोलंकी आर्मी में नौकरी करते हैं. वह वर्ष 2016 में फौज में भर्ती हुए थे. जिसके बाद उनका रुझान खेलों की तरफ हुआ और उन्होंने रोइंग खेलते हुए सेना स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में पदक अपने नाम कर लिया. इसके बाद अरविंद अपने पहले ही प्रयास में एशियन खेलों का हिस्सा बन गए. एक साथ इस तरह की प्रतियोगिता में शामिल होना कठिन होता है, लेकिन उनकी मेहनत और खेलों के प्रति लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. वर्ष 2019 में हैदराबाद में हुई नेशनल रोइंग प्रतियोगिता में अरविंद ने दो रजत पदक अपने नाम किए थे. जिसके बाद ही उनका चयन टोक्यों में होने वाले ओलंपिक के ट्रायल के लिए हो गया था. उन्होंने नौकाचालक अर्जुन लाल जाट के साथ लाइटवेट डबल स्कल्स स्पर्धा में क्वालिफाई किया और टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया. अरविंद की इस उपलब्धि से उनके परिजन काफी खुश हैं और ओलंपिक को लेकर जबरदस्त उत्साह है.
टोक्यो ओलंपिक में भाग लेंगे बुलंदशहर के तीन खिलाड़ी अरविंद का अब तक खेल जीवन का सफर अरविंद सोलंकी ने 2017 में सेना स्तर पर कई पदक जीते. 2018 में इंडोनेशिया में हुए 18वें एशियन गेम्स में प्रतिभाग किया जिसके बाद 37वीं नेशनल चैंपियनशिप 2018 में दो गोल्ड मेडल, 2019 में हुई वर्ल्ड रोइंग चैंपियनशिप आस्टेरिया में प्रतिभाग किया. वहीं 2019 में साउथ कोरिया में हुई 19वीं एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, हैदराबाद में हुई 38वीं नेशनल चैंपियनशिप में दो सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. अब उन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. सेना की तरफ से उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने पर नायब सूबेदार के पद पर प्रमोशन मिला.
साथियों ने किया प्रेरित और भाई ने बढ़ाया हौंसला
अरविंद सोलंकी ने बताया कि जब वह सेना में भर्ती हुए, तो उनकी अच्छी लंबाई को देखते हुए सेना के अधिकारियों ने खेलों के प्रति उन्हें जागरुक किया. जिसके बाद साथी जवानों ने उन्हें प्रेरित किया. ऐसे में उन्होंने अपने सेना में तैनात भाई हरकेश से वार्ता की, तो उन्होंने अरविंद का हौंसला बढ़ाया. साथ ही उन्होंने कैनोइंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शांति स्वरूप से वार्ता की. जिसके बाद उनका रुझान खेलों की तरफ बढ़ा. आर्मी में भर्ती होने के बाद जब उनका रोइंग की तरफ रुझान हुआ, तो उन्होंने रुकड़ी सेंटर क्लब से तैयारी की. जहां उन्हें कोच सुखजीत सिंह ने रोइंग की बारीकियां सिखाई. अब ओलंपिक में चयन होने के बाद वर्तमान में उनकी ट्रेनिंग पुणे में चल रही है. उन्हें अंतरराष्ट्रीय कोच स्माइल बैग ट्रेनिंग दे रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी हैं आदर्श खिलाड़ी
अरविंद सिंह ने बताया कि वह बेशक रोइंग खेलते हैं, लेकिन उनके आदर्श खिलाड़ी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं. जब वह धोनी को खेलता हुआ देखते हैं, तो उन्हें काफी अच्छा लगता है. जिस तरह से खेल में धोनी मेहनत और लगन दोनों दिखाते हैं ठीक उसी तरह वह भी पूरी मेहनत-लगन के साथ काम करने की बात करते हैं.
दूसरी बार ओलंपिक में खेलेंगेस्कीट शूटर मेराज खान
खुर्जा थाना क्षेत्र के निवासी मेराज खान स्कीट शूटर हैं. वर्ल्ड कप शूटिंग से लेकर कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में मेडल जीतकर भारत का परचम लहराने वाले मेराज इस बार टोक्यो ओलंपिक के लिए चुने गए हैं. मेराज ने बातचीत में कहा कि हर खिलाड़ी का सपना ओलंपिक में मेडल जीतने का होता है. मेराज रियो ओलंपिक गेम्स में मात्र एक अंक से फाइनल में पहुंचने से चूक गए थे और तब से काफी मेहनत कर रहा हैं. मेराज इटली में ट्रेनिंग ले रहे हैं और सारा फोकस खेल पर है. मेराज खान बुलंदशहर के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने टोक्यो ओलंपिक क्वालीफाई खिलाड़ियों से किया वर्चुअल संवाद, दी शुभकामनाएं
91 किग्रा भार वर्ग के बॉक्सर सतीश कुमार
सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गांव पचौता निवासी सतीश कुमार अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी हैं. हाल ही में जर्मनी में आयोजित हुए कोलोगन बॉक्सिंग वर्ल्डकप में चोट के कारण गोल्ड मेडल जीतने से वंचित रह गए. हालांकि सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. वहीं, देश के पांच पुरुष मुक्केबाजों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. इसमें सिकंदराबाद निवासी सतीश कुमार भी शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी सतीश कुमार ने कहा कि ओलंपिक में पहली बार प्रतिभाग कर रहे हैं. ओलंपिक में 91 किग्रा भारवर्ग में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बॉक्सर हैं. फिलहाल वह पटियाला में प्रशिक्षण ले रहे हैं और जल्द ही इटली में प्रशिक्षण लेने के लिए रवाना होंगे. बताया कि
ओलंपिक में चयन होने के बाद सतीश के पिता किरण पाल सिंह फौज से रिटायर होने के बाद गांव में खेती-बाड़ी करते हैं, बड़ा भाई जयप्रकाश फौज में है. परिवार के सभी सदस्यों को पूरी उम्मीद है कि सतीश बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतकर जरूर लाएंगे. इसके लिए परिवार उनका पूरा हौंसला बढ़ा रहा है.
गौरतलब है कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए इनाम की घोषणा भी की है. प्रदेश सरकार टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले को 6 करोड़, सिल्वर मैडल जीतने वाले को 3 करोड़ और कांस्य जीतने वाले को 1 करोड़ की राशि देगी. इसी तरह टीम इवेंट में भी गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल जीतने वालों को 3 करोड़, 2 करोड़ और 1 करोड़ की राशि दी जाएगी.