उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident In Bulandshahr : कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, युवती सहित तीन की मौत - बुलंदशहर में सड़क हादसा

बुलंदशहर में कैंटर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में किशोर और एक किशोरी सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई.

औरंगाबाद थाना क्षेत्र
औरंगाबाद थाना क्षेत्र

By

Published : Feb 18, 2023, 11:12 PM IST

बुलंदशहरः औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव चरोरा मुस्तफाबाद रजवाहे के पास शनिवार देर शाम कैंटर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में किशोर और एक किशोरी सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कैंटर की चपेट में आए दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए. ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शवों को कब्जे में लिया.

कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी क्षेत्र के गांव सराय छबीला निवासी 21 वर्षीय सुमित पुत्र जगवीर जाटव अपने भतीजे (13) अंशु पुत्र पवन व सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव चीती निवासी (13) पारुल पुत्री सोहनलाल के साथ खानपुर थाना क्षेत्र के गांव सीकरी में शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. तीनों औरंगाबाद गढ़मुक्तेश्वर हाईवे स्टेट स्थित गांव चरौरा मुस्तफाबाद रजवाहे के पास पहुंचे ही थे, तभी बुलंदशहर की ओर से आ रहे कैंटर ने अज्ञात वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक सवारों को कुचल डाला. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद चालक कैंटर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग कर सड़क जाम करने का प्रयास किया. मौके पर पहुंचे पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी और सराय छबीला के पूर्व प्रधान मुकेश लोधी ने ग्रामीणों को समझाकर लोगों को शांत किया.

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि एक युवती सहित तीन बाइक सवार की मौत सड़क हादसे में हुई है. औरंगाबाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज रही है. चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ेंः Accident In Banda : तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, बच्ची समेत पति-पत्नी की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details