बुलंदशहर: जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिला जेल में एक बार फिर तीन बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला कारागार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या छह पहुंच गई है. वहीं जिले में अब तक संक्रमण के 510 मामले सामने आ चुके हैं.
जिले में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है तो वहीं अब जिला कारागार में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. पिछले दिनों तीन कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला जेल में हड़कंप मच गया था. वहीं बीते देर रात को आई रिपोर्ट में भी तीन और बंदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जेल प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 39 बंदियों और छह जेल कर्मियों के सैंपल पिछले दिनों जांच के लिए गए थे, जिनमें से कुल 43 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. जिला कारागार में तीन और बंदियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं.
कोरोना वायरस से संक्रमित ये तीनों बंदी 7 जून को जेल में आए थे. जिले में 510 संक्रमण के मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें से जिले में अब तक 268 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. इस बारे में जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि जिले के लिए अच्छी खबर यह है कि अब प्रत्येक दिन कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. वहीं अब तक जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
उन्होंने बताया कि सोमवार को कुल 20 कोरोना के संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर भेजे गए हैं. जिले में अब तक कुल 510 संक्रमित मामले जहां सामने आए हैं तो वहीं 268 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 223 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग कोविड हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है. संक्रमितों का इलाज जिले के जेपी हॉस्पिटल चिट्टा, वीआईआईटी L-1 एक्सटेंशन हॉस्पिटल के अलावा मेरठ के कोविड-19 अस्पताल, नोएडा के कोविड हॉस्पिटल, सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़, कोविड-19 हॉस्पिटल अलीगढ़ में किया जा रहा है.