उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों से किया सीधा संवाद, पूछे ये सवाल - कोविड वायरस से बचाव की जानकारियां लीं

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तीन दिवसीय प्रांतीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सरसंघचालक मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों से सीधा संवाद किया. उन्‍होंने स्‍वयंसेवकों से पूछा कि कोविड-19 महामारी के दौरान उन्‍होंने देश और आमजन की कैसे सेवा की. इस पर स्‍वयंसेवकों ने अपने- अपने अनुभव बताएं.

सरसंघचालक मोहन भागवत.
सरसंघचालक मोहन भागवत.

By

Published : Jan 18, 2021, 12:37 AM IST

बुलंदशहरःराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय प्रांतीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सरसंघचालक मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों से सीधा वार्तालाप किया. सरसंघचालक ने स्वयंसेवकों से कहा कि रोजगार के लिए प्रशिक्षण लें. उन्‍होंने स्‍वयंसेवकों से पूछा कि कोविड-19 भीषण रोग के दौरान आपने किस तरह से देश की सेवा की और राष्‍ट्र धर्म का पालन कैसे किया. इस पर स्वयं सेवकों ने महामारी के दौरान के अपने अनुभव साझा किए.

रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर स्कूल में हुए कार्यक्रम
शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव खंडवाया स्थित रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर स्‍कूल में चल रही गतिविधियां के दूसरे दिन बैठक आयोजित की गई. बैठक सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई. इसमें मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर के प्रांत पदाधिकारी शामिल हुए.

स्वयंसेवकों ने महामारी में कैसे किया कार्य
बैठक में मोहन भागवत ने पदाधिकारियों से पूछा की कोरोना महामारी के दौरान स्वयंसेवकों ने किस तरह से समाज और राष्ट्र की सेवा की. इस पर अपने अनुभव साझा करते हुए स्‍वयंसेवकों ने बताया कि कोरोना भीषण रोग के दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भूखे लोगों को भोजन कराया.

कोविड वायरस से बचाव की जानकारियां लीं
स्वयंसेवकों ने बैठक के दौरान लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सतर्क किया. उन्‍होंने अपने अनुभव साझा करते हुए महामारी के दौरान की संगठन द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया.

पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे
मोहन भागवत ने पदाधिकारियों से उनके जिलों के स्वयं सेवकों द्वारा की गई सेवा के बारे में जानकारी ली और पूछा कि भविष्य में यदि इस तरह का कोई दूसरा संकट देश के सामने आता है, तो संघ उससे किस तरह से निपटेगा. इस पर स्‍वयंसेवकों ने अपने विचार रखे. इस दौरान मोहन भागवत ने भी संकट से निपटने के तरीकों के बारे में बताया. साथ ही सरसंघचालक ने पदाधिकारियों को कई अनिवार्य जानकारियां भी दीं.

मोहन भागवत योग व्यायाम गतिविधियों में पहुंचे
मोहन भागवत ने सुबह उठकर स्कूल परिसर में ही योग, व्यायाम आदि के बाद कार्यक्रम में भाग लिया. रात का भोजन और रात्रि प्रवास भी स्कूल परिसर में ही किया. सरसंघचालक की सुरक्षा के लिए स्कूल के बाहर स्थानीय पुलिस और अधिकारी मौजूद रहे। स्कूल के अंदर उनकी सुरक्षा में एसपीजी लगी है. 18 जनवरी को गतिविधियां समापन के बाद वह दोपहर 3 बजे वृंदावन के लिए निकल जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details