बुलंदशहर:शनिवार सुबह चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश भूरा और नईमुद्दीन पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. वहीं इस बीच बदमाशों के कुछ साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
पुलिस से मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश
- मामला डिबाई थाना क्षेत्र और कोतवाली देहात क्षेत्र का है.
- स्वाट टीम और थाना डिबाई पुलिस की पशु लुटेरों के गिरोह के साथ मुठभेड़ हुई.
- जवाबी फायरिंग में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी भूरा गोली लगने से घायल हो गया.
- आरोपी भूरा के खिलाफ लूट, हत्या आदि संगीन अपराधों के कई मामले पंजीकृत हैं.
- बदमाश भूरा के साथ दूसरा बदमाश नईमुदीन भी गोली लगने से घायल हो गया.
- कोतवाली देहात क्षेत्र में भी पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई.
- इसमें भी एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
- पुलिस तीनों घायल बदमाशों का इलाज करा रही है.