बुलंदशहर:ग्रेटर नोएडा में एक ही परिवार के तीन बच्चों को साथी बच्चों ने खेल-खेल में गोली मार दी. ये तीनों बच्चे बुलंदशहर जिला कारागार में बतौर सिपाही तैनात रणवीर सिंह के परिवार के हैं. सिपाही रणवीर सिंह के बेटे और बेटी सहित एक भांजी को गोली लगी है. इनमें एक लड़की और लड़के को सिर में गोली लगी है, जबकि एक लड़की के पेट में गोली लगी है.
बुलंदशहर: खेल-खेल में साथी बच्चों ने चलाई गोली, तीन घायल - नोएडा में गोलीकांड
उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में तीन बच्चों को खेल-खेल में साथी बच्चों ने गोली मार दी, जिससे तीनों की हालत नाजुक है. ये तीनों बच्चे बुलंदशहर जिला कारागार के वार्डन रणवीर सिंह के परिवार के हैं.
दरअसल, तीनों बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे थे कि तभी साथी बच्चों ने घर में रखे असलहे से खेल-खेल में तीनों बच्चों को गोली मार दी.बुलंदशहर जेल अधीक्षक के मुताबिक ये जानकारी उन्हें तब हुई, जब जेल वार्डन रणवीर सिंह अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें वारदात की सूचना फोन से मिली. जेल अधीक्षक के मुताबिक जिन बच्चों को गोली मारी गई है, उनमें जेल वार्डन का बेटा और बेटी सहित भांजी शामिल हैं. वारदात की जानकारी होते जेल वार्डन रणवीर सिंह आनन-फानन में बुलंदशहर से नोएडा के लिए रवाना हो गए.
वहीं तीनों घायल बच्चों को परी चौक स्थित कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है. फिलहाल घटना के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है.