बुलंदशहर: जनपद के सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित जैन मंदिर में बीते रात बेशकीमती अष्टधातु मूर्ति समेत लाखों के छत्र, मुकुट, जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ किया. इतना ही नहीं मंदिर परिसर में रखे 5 दान पात्रों को भी तोड़कर चोरों ने रुपये निकाल लिए. इस घटना के बाद से जैन समुदाय के लोगों में खासा रोष है. जानकारी के मुताबिक जब आज सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो मंदिर में चोरी की जानकारी हुई.
जैन मंदिर में लाखों की चोरी
श्वेतांबर मंदिर से बेशकीमती मूर्तियों के साथ सोने और चांदी के छत्र भी चोरी हो गए. इसके अलावा चोरों ने मंदिर के दानपात्र को भी साथ ले गए. वहीं जिस दान पात्र को चोर साथ ले गए हैं, उसमें लाखों की सोने की माला समेत दानपात्र में लाखों रुपये होने की सूचना है. मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति भी बेशकीमती बताई जा रही हैं.
बुलंदशहर: श्वेतांबर जैन मंदिर में दान पात्र तोड़कर लाखों की चोरी - lakh stolen in jain temple
बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित जैन मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है. यहां मंदिर में स्थापित प्रतिमाओं से चांदी के मुकुट व छत्रों समेत 5 दान पात्रों के ताले तोड़कर चोर नकदी भी लूट ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी है.
जैन मंदिर में लाखों की चोरी
जैन धर्म के धर्मावलंबियों में रोष
श्वेतांबर मंदिर में मूर्ति चोरी से जैन धर्म के धर्मावलंबियों में खासा रोष है. सिकंदराबाद सीओ और कोतवाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर तफ्तीश जारी है. पुलिस इस घटना के खुलासे के लिए दृढ़ संकल्पित है, जो भी इस दुस्साहसिक घटना में शामिल होंगे, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST