बुलंदशहर :बीते सात अक्टूबर को शहर के नामचीन साड़ी शोरूम से लाखों रुपये की चोरी हुई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस वारदात के संबंध में नगर कोतवाली पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को धर दबोचा है. इनके कब्जे से चोरी की रकम में से दो लाख 92 हजार रुपये की बरामदगी भी कर ली गई है.
बुलंदशहर: छत काटकर शोरूम में घुसे थे शातिर, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीते सात अक्टूबर को हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया. वारदात में शामिल दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. इन शातिरों के पास शोरूम से चोरी की गई रकम में से दो लाख 92 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं.
साड़ी शोरूम में हुई चोरी की वारदात का खुलासा.
छत को काटकर शोरूम के अंदर पहुंचे थे चोर
- नगर के अंसारी रोड स्थित प्रसिद्ध मोहिनी साड़ी शोरूम पर पिछले दिनों बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
- मामले में दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है. अभी एक बदमाश की तलाश जारी है.
- पुलिस ने पकड़े गए शातिर चोरों से दो लाख 92 हजार की नकदी भी बरामद की है.
जानकारी के मुताबिक, शोरूम संचालक अंकित मित्तल अपने शोरूम पर सुबह करीब 11:00 बजे पहुंचे तो उन्हें वारदात की जानकारी हुई. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया था. इन शातिर चोरों ने तीसरी मंजिल की छत को काटकर शोरूम में घुसने का रास्ता बनाया था. फिलहाल फरार शातिर की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST