उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटे जा रहे थे बुर्के, पुलिस ने की कार्रवाई - बांटे जा रहे थे बुर्के

बुलंदशहर में पंचायत चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. यहां वोटरों को लुभाने के लिए बुर्के बांटे जा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

कार से बरामद बुर्के
कार से बरामद बुर्के

By

Published : Apr 17, 2021, 6:40 PM IST

बुलंदशहर: पंचायत चुनाव में प्रत्याशी अजब-गजब कारनामे कर रहे हैं. जनता को लुभाकर वोट के लिए कभी मछली बांटे जा रहे हैं तो कभी बुर्का. ताजा मामला जिले के आसिफाबाद गांव का है. जहां प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी मुस्लिम महिला मतदाताओं में वोट के लिए बुर्के का वितरण कर रहे थे. इसके बाद लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस को देख बांटने वाले लोग फरार हो गए. पुलिस ने एक कार से भारी तादाद में बुर्के बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

5 पर एफआईआर

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. दर्ज आरोपियों में जो नाम है उसमें नाजिमा एवं नाजिमा के भाई कासिम, फरमान, इमरान और कार चालक पप्पू शामिल है. इन लोगों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. नाजिमा संभावित प्रधान पद का प्रत्याशी है. पुलिस के मुताबिक कुल 65 बुर्के बरामद किए गए हैं. साथ ही कार को सीज भी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details