उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डाकघरों से लीजिए काशी का प्रसाद और हरिद्वार का गंगा जल - बुलंदशहर का डाकघर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में डाक विभाग ने बेहतरीन पहल की है. यहां पर डाक विभाग काशी का प्रसाद और हरिद्वार का गंगा जल भी लोगों को प्रदान करने का काम कर रहा है. लोग मनी आर्डर कर इसे घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं.

डाकघर से सामान
डाकघर से सामान

By

Published : Jan 26, 2021, 10:35 AM IST

बुलंदशहरःजिले में डाक विभाग ने अपनी पहल से आम जनता को आस्था से जोड़ने का काम किया है. यहां पर मनी आर्डर कर लोग घर बैठे काशी का प्रसाद और हरिद्वार का गंगा जल प्राप्त कर सकते हैं. बिक्री के लिए काउंटर भी बनाए गए हैं.

डाक विभाग की पहल

आमजन को मिलेगा लाभ
यदि आप बीमार हैं या फिर किसी वजह से वाराणसी के काशी विश्वनाथ, अयोध्या के हनुमानगढ़ी व केरल के लॉट आईफा समेत अन्य मंदिरों में दर्शन के लिए नहीं जा पा रहे हैं और आपको प्रसाद नहीं मिल पा रहा है तो आपको मायूस होने की जरूरत नहीं है. अब आप घर बैठे ही विश्व प्रसिद्ध इन मंदिरों का प्रसाद आपके घर तक पहुंचेगा. डाक विभाग ने यह सेवा जिले में शुरू कर दी है. इसके लिए भक्तों को 251 रुपए और ₹551 का मनीआर्डर संबंधित डाकघर को भेजना होगा. ₹251 के मनीआर्डर पर संकट मोचन के प्रसाद के तौर पर लड्डू तस्वीर, महावीर की किताब दी जाएगी. ₹551 के मनीआर्डर पर लड्डू, तस्वीर, महावीर किताब, तुलसी माला व हनुमान मंत्र दिया जाएगा. मनीआर्डर भेजने के बाद संबंधित ट्रस्ट के जरिए उपलब्ध प्रसाद डाक विभाग श्रद्धालुओं तक पहुंचाएगा.

हैंड वॉश, काला काढ़ा, गंगाजल ले सकेंगे काउंटर से
डाक विभाग के काउंडर पर सैनिटाइजर, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा और आम जरूरत के सामान की बिक्री भी शुरू कर दी गई है. प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर एमएस डागुर ने बताया कि डाकघर के काउंटर से गंगोत्री का गंगाजल और सैनिटाइजर की बिक्री हो रही है. काढ़े और आम जरूरत के सामान का उत्पादन भी शुरू करने जा रहे हैं.

इस मूल्य पर डाकघर से ले सकेंगे उत्पाद
प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर एमएस डागुर ने बताया कि गंगोत्री का गंगाजल मात्र ₹30 में, 50 ग्राम आयुष काढ़ा ₹60 में, 100 ग्राम आयुष काढ़ा ₹110 में, 70 गिलोय वटी ₹90 में, सैनिटाइजर ₹50 में, 210 मिलीलीटर का हैंडवाश ₹120 में, 150 मिलीलीटर ग्राम सतरीठा ₹70 में, 300 मिलीग्राम सतरीठा ₹125 में, 500 मिलीलीटर ग्राम सतरीठा ₹180 में मिलेगा. ग्राहक काउंटर से यह सभी वस्तु खरीद सकते हैं. इसके अलावा कई अन्य उत्पाद भी आए हैं. तीर्थ यात्रियों के प्रसाद के लिए ग्राहकों को ₹251 से लेकर ₹551 तक के मनी ऑर्डर करने होंगे. संबंधित तिथि स्थल से संबंधित धनराशि का प्रसाद डाक के माध्यम से मंगा कर लोगों को उपलब्ध करा दिया जाएगा. जिले में कोई भी व्यक्ति विभिन्न तीर्थ स्थानों का प्रसाद और गंगाजल मंगवा सकता है. इसके लिए संबंधित व्यक्ति आईएमओ (इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर) के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं. दो-तीन दिन में गंगाजल का प्रसाद उसके घर तक पहुंच जाएगा. डाकघर के काउंटर से लोग हैंडवाश व काढ़ा भी खरीद सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details