बुलंदशहर: कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी किशोरी पांच दिसंबर को अचानक लापता हो गई थी. परिजनों के अनुसार किशोरी को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. परिजनों के काफी तलाश के बाद उसका कुछ पता नहीं चला. हालांकि 26 दिसंबर को पीड़िता ने परिजनों को फोन कर अपनी लोकेशन नोएडा में बताई. परिजन उसे नोएडा से बुलंदशहर स्थित अपने घर ले आए हैं. बहरहाल, पुलिस आरोपी लड़के साथ किशोरी के प्रेम संबंध होने की बात कह रही है.
पीड़िता के लगाए गए आरोप
किशोरी ने गांव निवासी दो लड़कों के खिलाफ अगवा कर कार से नोएडा ले जाने और कई दिन तक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है. दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय के हैं. पुलिस अधीक्षक के अनुसार पीड़ित परिजन ने उन्हें बेटी के अपहरण की सूचना पहले नहीं दी. बेटी की घर वापसी के बाद तहरीर देकर अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.