उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपहृत रही किशोरी ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, SSP ने बताया प्रेम प्रसंग - बुलंदशहर अपराध समाचार

बुलंदशहर में किशोरी को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है.

bulandshahrnews
किशोरी ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप.

By

Published : Dec 31, 2020, 12:59 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 1:41 PM IST

बुलंदशहर: कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी किशोरी पांच दिसंबर को अचानक लापता हो गई थी. परिजनों के अनुसार किशोरी को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. परिजनों के काफी तलाश के बाद उसका कुछ पता नहीं चला. हालांकि 26 दिसंबर को पीड़िता ने परिजनों को फोन कर अपनी लोकेशन नोएडा में बताई. परिजन उसे नोएडा से बुलंदशहर स्थित अपने घर ले आए हैं. बहरहाल, पुलिस आरोपी लड़के साथ किशोरी के प्रेम संबंध होने की बात कह रही है.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार.

पीड़िता के लगाए गए आरोप
किशोरी ने गांव निवासी दो लड़कों के खिलाफ अगवा कर कार से नोएडा ले जाने और कई दिन तक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है. दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय के हैं. पुलिस अधीक्षक के अनुसार पीड़ित परिजन ने उन्हें बेटी के अपहरण की सूचना पहले नहीं दी. बेटी की घर वापसी के बाद तहरीर देकर अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

प्रेम प्रसंग में नोएडा गई थी किशोरी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पांच दिसंबर को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की नाबालिग लड़की गांव के ही एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग में बस से नोएडा गई थी. लगभग 20 दिन बाद 26 तारीख को लड़के के पिता उस लड़की को लेकर गांव में आए. उन्होंने लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया. दो दिन दोनों पक्षों में मध्य पंचायत होती रही, लेकिन उन्होंने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी. वहीं 29 दिसंबर को पीड़ित परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय तहरीर दी. तहरीर के आधार पर आरोपी पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है.

दुष्कर्म का मामला नहीं है, बल्कि दोनों सहमति से नोएडा गए थे, लेकिन लड़की नाबालिग. फिर भी अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

-संतोष कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Dec 31, 2020, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details