उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: तेज रफ्तार कार ने किशोर को मारी टक्कर, मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने घर जा रहे किशोर को रास्ते टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस किशोर को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

etv bharat
कार की टक्कर से किशोर की मौत.

By

Published : Jan 18, 2020, 2:56 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के अरनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 91 पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई. दरअसल, किशोर रोड पार कर अपने घर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार आ रही कार ने किशोर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में घायल किशोर को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हादसे में कार सवार ड्राइवर को भी चोटें आई हैं.

कार की टक्कर से किशोर की मौत.

सड़क हादसे में किशोर की मौत

  • बुलंदशहर जिले में सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई.
  • तेज रफ्तार कार ने घर जा रहे किशोर को टक्कर मारी थी.
  • किशोर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • बताया जा रहा है कि हादसे में कार सवार ड्राइवर को भी चोटें आई है.

अरनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले ध्रुव नाम के किशोर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी. कार चालक को भी चोटें आई हैं. घायल कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया था, जिसे कार समेत पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस कार के ड्राइवर को बचाने की कोशिश कर रही थी. हालांकि सीओ सिटी को घटना के बारे में अवगत कराने के बाद अब किशोर की मौत के मामले में कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details