उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: अध्यापक ने अपनी तनख्वाह से बनवाए स्कूल में शौचालय

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शिक्षक दिवस के मौके पर जनता शिक्षा सदन माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक सुनील कुमार ने स्कूल में पांच शौचालयों का निर्माण कराकर एक बड़ा और नेक कार्य किए हैं. इस कार्य से यहां की सभी छात्राएं बहुत खुश नजर आई.

अध्यापक ने स्कूल में बनवाया शौचालय

By

Published : Sep 5, 2019, 12:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:शिक्षक दिवस के मौके पर सभी होनहार शिक्षकों के हुनर और कड़ी मेहनत सामने दिखते नजर आ रहे है. वहीं एक शिक्षक ने बालिकाओं के लिए स्कूल में पांच टॉयलेट्स का निर्माण कराकर अनोखी मिसाल पेश की है. अध्यापक ने यह शौचालय अपने पैसे से बनवाए हैं. जिले भर में अध्यापक की सराहना हो रही है. इतना ही नहीं विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं के लिए 35 पंखों की व्यवस्था भी अध्यापक ने अपनी तरफ से की है.

अध्यापक ने स्कूल में बनवाया शौचालय.

इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर: बोर्ड परीक्षा के 20 टॉपरों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी

शिक्षक ने किया बालिकाओं के समस्या का निवारण

  • बीबीनगर ब्लॉक के लड़ाना गांव में जनता शिक्षा सदन नाम का एक माध्यमिक विद्यालय है.
  • इस विद्यालय में करीब 800 स्टूडेंटस पढ़ते हैं.
  • उनमें आधी संख्या यानी करीब 400 बालिकाएं भी शिक्षा ग्रहण करती हैं.
  • इतनी संख्या में छात्राओं के होने के बावजूद भी स्कूल में सिर्फ एक शौचालय था.

सहरानीय कार्य से बालिकाएं हुई खुश

  • ऐसे में स्कूल के अध्यापक सुनील कुमार दीक्षित ने अपनी सैलरी से 5 शौचालयों का निर्माण कराया.
  • यहीं नहीं स्कूल के निर्माण के साथ ही साथ 35 पंखे भी विद्यालय में अपनी तरफ से लगवा दिए हैं.
  • अध्यापक सुनील कुमार का कहना है कि उन्हें यह देखकर दिक्कत होती थी.
  • इतना ही नहीं शौचालयों का उदघाटन खुद जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक राधा कृष्ण तिवारी करने आये थे.
  • बालिकाओं के गुरू शौचालय बनवाकर न सिर्फ उन्हें खुशीयां दिए हैं बल्कि एक बड़ी समस्या का भी निवारण भी किए हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details