बुलन्दशहर:प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना का लाभ उसके पात्र को मिले. इस दिशा में प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. सुमंगला योजना को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं. अब इसकी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग व जिला विद्यालय निरीक्षक को भी दी जा रही है.
मुख्य विकास अधिकारी ने दिए निर्देश -
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अब तक करीब 5 हजार से ज्यादा फॉर्म ऐसे पात्र बालिकाओं के भरे जा चुके हैं और इसमें जुड़े सभी विभागों की जिम्मेदारी भी अलग-अलग तय की गई है. कक्षा 1 से कक्षा 6 तक बालिकाओं को चिन्हित कर फॉर्म भरने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग को दी गई है. वही हाल ही में जन्मे बच्चों की जानकारी उपलब्ध कराने और उन्हें प्रोत्साहित कर चिन्हित कर फॉर्म भरने की जिम्मेदारी के लिए स्वास्थ्य विभाग को भी कहा गया है. वहीं दूसरी तरफ माध्यमिक और ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने पर जिन बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिलना है. उसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को भी जिम्मेदारी दी गई है.