उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सभी के कल्याण के लिए काम कर रही है योगी सरकार: स्वतंत्र देव सिंह

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुलदशहर में कहा कि सीएम योगी की सरकार सभी के कल्याण के लिए काम कर रही है. वहीं मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया के बयान पर उन्होंने पलटवार किया.

etv bharat
स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Feb 10, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को बुलंदशहर पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम योगी और उनकी पुलिस पूरी तरह से सभी के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया के द्वारा दिये बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि अगर किसी को घुटन महसूस हो रही है तो वो जानें उनका काम जाने.

सुमैया के बयान पर स्वतंत्र देव सिंह ने किया पलटवार.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि सुमैया क्या बयान दे रही हैं और क्या नहीं बोल रही हैं, लेकिन इतना पता है कि यूपी में योगी का शासन आने के बाद चाहे हिन्दू का त्योहार हो चाहे मुस्लिमों का, उत्तर प्रदेश का पुलिस प्रशासन 3 साल तक मोहर्रम का जुलूस हो चाहे हिंदू का त्योहार, सब लोग अमन चैन से यूपी में कार्यक्रम मनाते हैं और कायदे से रहते हैं.

इसे भी पढ़ें-ST-SC संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं अनुप्रिया पटेल

उन्होंने कहा कि सीएए को लोग ठीक से नहीं समझ पाए और उसको न समझ पाने वाले लोग इसके विरोध में उतर गए. उन्होंने कहा कि जबरदस्ती इस मुद्दे को हवा देकर विपक्षी विरोध कर रहे हैं, माहौल खराब कर रहे हैं और यूपी में हिंसा का माहौल बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग लगातार धरने पर बैठे हैं, उन लोगों को खुद भी नहीं मालूम कि सीएए का विरोध क्यों कर रहे हैं.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सूबे के सीएम योगी और योगी की पुलिस किसी को सता ही नहीं सकते. उन्होंने मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सरकारें अच्छा काम कर रही हैं. सरकार की योजनाओं का लाभ हिन्दू-मुस्लिम सभी को मिल रहा है, किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हैं. अगर फिर भी किसी को घुटन महसूस हो रही है तो वो जानें उनका काम जानें. आपको बता दें कि शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया ने सीएए के विरोध में पहुंचकर अलीगढ़ में विवादित बयान दिया था कि उन्हें अब देश में घुटन महसूस हो रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details