बुलंदशहर: सदर विधायक स्वर्गीय वीरेंद्र सिरोही को श्रद्धांजिल देने आज उनके आवास पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वीरेंद्र सिरोही का जाना पार्टी के लिए ही नहीं प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है. उनका राजनीति में कद काफी ऊंचा था. इस मौके पर जिले भर से पार्टी के तमाम नेता भी मौजूद रहे.
बुलंदशहरः दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही के घर पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, दी श्रद्धांजलि - सदर विधानसभा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को बुलंदशहर सदर विधानसभा से विधायक रहे वीरेंद्र सिरोही के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही के बारे में कहा कि उनका कद बहुत बड़ा था.
सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलते थे वीरेंद्र सिरोही
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके निधन से कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. स्वतंत्र देव ने दिवंगत विधायक के आवास पर पहुंचकर काफी समय परिजनों के साथ गुजारा. उन्होंने कहा कि इनके परिजनों के साथ पार्टी पूरी तरह से खड़ी है. वह हमेशा सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने वाले नेता थे. भगवान से प्रार्थना है कि आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें.
यह भी पढ़ेंः-बुलंदशहर: कौशल विकास मिशन योजना नहीं कर पा रही लोगों के सपने को साकार