बुलंदशहर: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह सोमवार को जिले के महिला जिला चिकित्सालय में अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गईं. इस दौरान उन्हें वहां पर तमाम खामियां मिली, जिनको देखकर वह बिफर पड़ीं. उन्होंने वहां तैनात स्टाफ को खामियां गिनाते हुए लापरवाही पूर्ण ढर्रे को बदलने की हिदायत दी.
डॉक्टरों पर भड़कीं राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष. शौचालय न होने पर भड़कीं सुषमा सिंह
सुषमा सिंह इस दौरान अस्पताल के सामान्य वार्ड से लेकर ऑपरेशन थियेटर और अन्य वार्डों के साथ लेबर रूम का भी निरीक्षण किया. जिला चिकित्सालय की बिल्डिंग में तीमारदारों के लिए अलग से शौचालय न होने पर वह भड़क गईं.
लापरवाही पर दिखा महिला आयोग की उपाध्यक्ष का गुस्सा
करीब दो घण्टे जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण के लिए रहीं सुषमा सिंह को खामियों की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे वह सीएमएस और सीएमओ की कार्यशैली से नाखुश दिखीं. वहीं लापरवाही उजागर होने पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सीएमएस समेत लापरवाही बरतने वाले अस्पताल स्टाफ से तल्ख लहजे में पेश आईं.
यहां पर बहुत लापरवाही है. अस्पताल में मरीजों के लिए कोई भावना नहीं है. इस महिला अस्पताल की व्यवस्थाओं से व्यथित परेशान और हैरान हूं. यहां के डॉक्टरों की ड्यूटी कब लगेगी कहां लगेगी, इसका कोई ब्यौरा नहीं है.
सुषमा सिंह, उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश