बुलंदशहर: प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. गन्ना मंत्री बिजनौर से 27 जनवरी को शुरू हुई गंगा यात्रा में शामिल होने बुलंदशहर आए थे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को विकास अच्छा नहीं लगता, उन्हें विकास सिर्फ और सिर्फ सैफई का होता हुआ अच्छा लगता है. अगर देश में विकास हो रहा है तो इससे अखिलेश यादव को परेशानी क्या है?
अखिलेश यादव को सिर्फ सैफई का विकास अच्छा लगता है: सुरेश राणा - गंगा यात्रा
यूपी के बुलंदशहर में प्रदेश के गन्ना मंत्री ने अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को विकास अच्छा नहीं लगता, उन्हें विकास सिर्फ और सिर्फ सैफई का होता हुआ अच्छा लगता है.
27 जनवरी को गंगा यात्रा की शुरुआत बिजनौर से हुई थी. यात्रा ने 28 जनवरी को बुलंदशहर की स्याना क्षेत्र के भैंसोड़ा गांव से जिले में प्रवेश किया. गन्ना मंत्री ने अनूपशहर के मस्तराम घाट से गंगा यात्रा का नेतृत्व किया. उन्होंने देर रात को राजघाट से नरौरा बैराज तक 8 किलोमीटर का सफर नाव से तय किया गया. इसके बाद देर रात गंगा आरती हुई.
मंत्री सुरेश राणा ने कहा
आधी रात के बाद मीडिया से बात करते हुए सुरेश राणा ने अखिलेश यादव के प्रति सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि उन्हें गंगा यात्रा पर आपत्ति होना स्वाभाविक है. अखिलेश यादव विकास नहीं चाहते, क्योंकि सपा की सरकार में सिर्फ और सिर्फ सैफई का विकास होता आया है. मंत्री सुरेश राणा ने गंगा यात्रा को राष्ट्र की अस्मिता से जुड़ा बताते हुए कहा कि जिनका विकास नहीं हुआ है, वहां तक अगर पीएम मोदी और सीएम के द्वारा विकास पहुंचाया जा रहा है तो ऐसे नेताओं को आपत्ति होनी लाजिमी है.