बुलंदशहर: बीवीनगर थाना क्षेत्र के गांव चित्सोना अलीपुर में अगौता मिल गन्ना तौल बंद कर दिया है. गन्ने की तौल न होने पर किसान आक्रोशित हो उठे. मौके पर मौजूद दिल्ली-एनसीआर के किसानों ने धरने की धमकी दी. सूचना मिलते ही किसान नेता मांगेराम त्यागी मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसानों को शांत कराते हुए गन्ना तौलवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ अलका सिंह और तहसीलदार भी पहुंचे. गन्ना तौल सेंटर पर किसानों का हंगामा को देख पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना काल में अगर बन रही हैं मां, तो रखें खास ख्याल