उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगौता शुगर मिल पर गन्ना तौल बंद, किसानों का फूटा गुस्सा - बुलंदशहर खबर

बुलंदशहर में अगौता शुगर मिल ने सोमवार से क्रय केंद्रों पर गन्ने की तौल बंद कर दी, इससे किसान परेशान हो उठे. किसानों ने हंगामा करते हुए धरने की धमकी दे डाली.

गन्ना तौल बंद
गन्ना तौल बंद

By

Published : May 17, 2021, 12:49 PM IST

बुलंदशहर: बीवीनगर थाना क्षेत्र के गांव चित्सोना अलीपुर में अगौता मिल गन्ना तौल बंद कर दिया है. गन्ने की तौल न होने पर किसान आक्रोशित हो उठे. मौके पर मौजूद दिल्ली-एनसीआर के किसानों ने धरने की धमकी दी. सूचना मिलते ही किसान नेता मांगेराम त्यागी मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसानों को शांत कराते हुए गन्ना तौलवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ अलका सिंह और तहसीलदार भी पहुंचे. गन्ना तौल सेंटर पर किसानों का हंगामा को देख पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है.

गन्ना तौल बंद होने से किसान नाराज

इसे भी पढ़ें-कोरोना काल में अगर बन रही हैं मां, तो रखें खास ख्याल

प्रशासन ने टूल कराने का दिया आश्वासन

एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि अगौता शुगर मिल ने गन्ने की तौल बंद कर दी है. किसानों का बहुत ज्यादा गन्ना अभी बकाया पड़ा हुआ है. इसकी तौल होनी अभी बाकी है. एसडीएम ने बताया कि जब तक गन्ने मिल का कांटा चलेगा नहीं तबतक किसानों के गन्ने की तौल पूरी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से बात की जा चुकी है. गन्ना तौलने के लिए किसी दूसरे तौले को सेंटर पर भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details