बुलंदशहर: महिला को अश्लील वीडियो भेजने वाला दारोगा निलंबित - bulandshahr police
बुलंदशहर जिले में सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक दारोगा पर महिला को अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगा है. प्राथमिक जांच में दारोगा पर लगे आरोप सही पाए जाने के बाद एसएसपी ने उसे निलंबित करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी देते संतोष कुमार सिंह एसएसपी
बुलंदशहर: जिले में पुलिस पर महिला को अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगा है. दहेज प्रथा के मुकदमे की जांच कर रहे, सिकंदराबाद कोतवाली के बिलसुरी पुलिस चौकी प्रभारी पर मुकदमे की वादी विवाहिता को मैसेज करने और अश्लील वीडियो भेजने का आरोप है. इसके बाद विवाहिता ने एसएसपी को मैसेज के स्क्रीनशॉट दिखाकर आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं शुरुआती जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी ने आरोपी दारोगा को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST