उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: महिला को अश्लील वीडियो भेजने वाला दारोगा निलंबित - bulandshahr police

बुलंदशहर जिले में सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक दारोगा पर महिला को अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगा है. प्राथमिक जांच में दारोगा पर लगे आरोप सही पाए जाने के बाद एसएसपी ने उसे निलंबित करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी देते संतोष कुमार सिंह एसएसपी
जानकारी देते संतोष कुमार सिंह एसएसपी

By

Published : Aug 18, 2020, 11:49 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में पुलिस पर महिला को अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगा है. दहेज प्रथा के मुकदमे की जांच कर रहे, सिकंदराबाद कोतवाली के बिलसुरी पुलिस चौकी प्रभारी पर मुकदमे की वादी विवाहिता को मैसेज करने और अश्लील वीडियो भेजने का आरोप है. इसके बाद विवाहिता ने एसएसपी को मैसेज के स्क्रीनशॉट दिखाकर आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं शुरुआती जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी ने आरोपी दारोगा को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी देते एसएसपी संतोष कुमार सिंह.
दरअसल, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता का पिछले कुछ दिनों से अपने ससुरालीजनों से विवाद चल रहा है. मामला सिकंदराबाद कोतवाली में दर्ज है और मुकदमे की जांच बिलसुरी चौकी प्रभारी को दी गई थी. आरोप है कि जांच आगे बढ़ाने के नाम पर दारोगा ने पीड़िता से उसका नंबर ले लिया और पीड़िता के व्हाट्सएप पर मैसेज और अश्लील वीडियो भेजने लगा. आरोप है कि आरोपी दारोगा पीड़िता से रात में चैट करने का दवाब भी बनाता था. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है. इस बारे में एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने कहा है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है और प्रथमदृष्टया जो चीजें सामने आई हैं उनसे ये समझा जा सकता है कि दारोगा के व्यवहार से पुलिस की छवि धूमिल हुई है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details