बुलंदशहर:जिले में एक दारोगा की कारगुजारियों की चर्चा इन दिनों आम हो चली हैं. दरोगा की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति अन्य किसी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है. कुछ फोटो भी दारोगा के उसकी पत्नी ने सार्वजनिक किए हैं. उन तश्वीरों में दारोगा की ड्रेस दारोगा की महिला मित्र ने रंगरलियां मनाते हुए पहनी हुई है. अब इस मामले पर एसएसपी ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही है.
पति-पत्नी और वो के फेर में फंसे दरोगा जी. पति-पत्नी और वो कुछ ऐसी कहानी इन दिनों बुलंदशहर के पुलिस महकमे में चल रही है. दारोगा जो कि बुलंदशहर में तैनात हैं. उसकी पत्नी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि उसके होते हुए उसका पति किसी अन्य महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में काफी लंबे समय से रह रहा है.
पीड़िता ने एसएसपी को सौंपे दस्तावेज
जिस पर अब महिला ने आपत्ति दर्ज कराई है. इतना ही नहीं महिला ने कुछ फोटो भी सार्वजनिक किए हैं, जिन फोटो में न सिर्फ पुलिस की खाकी वर्दी का अपमान हो रहा है, बल्कि दारोगा की असलियत भी सामने आ रही है.
2014 में हुई में हुई थी पीड़िता की शादी
हाथरस जिले के सासनी की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी दारोगा के साथ 2014 में हुई थी, लेकिन पिछले काफी समय से ही उसका पति नोएडा की रहने वाली एक महिला के संपर्क में है और काफी समय से यह लोग साथ में रह रहे हैं, जिसके बाद से पत्नी से उसे कोई मतलब नहीं है.
एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पीड़िता ने की शिकायत
इसकी शिकायत करने एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता ने कहा कि पुलिस की वर्दी का भी दारोगा अपमान कर रहा है, क्योंकि जो फोटो पीड़िता ने सार्वजनिक की हैं, उन तस्वीरों में अपनी वर्दी में रंगरलियां मनाते हुए दारोगा जी ने उक्त महिला को ही पहना दी है तो वहीं अब इस मामले पर एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह एक्शन मूड में आ गए हैं. उन्होंने पूरे मामले को गंभीर मानते हुए जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है.
फिलहाल अब देखने वाली बात ये होगी कि इस मामले में पुलिस अपने ही महकमे के दारोगा के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई करती है.