उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ाई शुरू, मेरठ-मुरादाबाद मंडल के 160 बच्चे ले रहे शिक्षा

पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय में 11 सितंबर से पढ़ाई शुरू हो गई है. प्रवेश परीक्षा के जरिए श्रमिकों के बच्चों को यहां प्रवेश मिला है. इस स्कूल में प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं को ड्रेस से लेकर कॉपी-किताबें सब कुछ निशुल्क मिलेंगी.

Etv Bharat
अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ाई शुरू

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 11:09 PM IST

अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ाई हुई शुरू, प्रधानाचार्य, जिलाधिकारी और छात्र ने दी जानकारी

बुलंदशहर : पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए बुलंदशहर चोला के कोदू में बनकर तैयार हुए अटल आवासीय विद्यालय में 11 सितंबर से पढ़ाई शुरू हो गई. पहले वर्ष यहां पर कक्षा छह की कक्षाएं चलेंगी. आगे 12 तक की पढ़ाई भी होने की उम्मीद है. विद्यालय में छात्रावास की भी सुविधा होगी.

अटल आवासीय विद्यालय का संचालन शुरू करने को लेकर श्रम विभाग की तैयारियां पूरी हो गईं हैं. विद्यालय में प्रवेश के लिए श्रम विभाग में पंजीकृत मंडल के श्रमिकों के 300 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. ये परीक्षा प्रत्येक जिले में आयोजित थी. परीक्षा के आधार पर छात्र-छात्राओं की वेटिंग लिस्ट भी तैयार की गई थी. आठ से दस छात्रों द्वारा प्रवेश न लेने पर वेटिंग लिस्ट से विद्यार्थियों को एडमिशन दिया गया. विद्यालय में मेरठ मंडल और मुरादाबाद मंडल के कुल 160 छात्र-छात्रा शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

यह भी पढ़े-निराश्रित और श्रमिकों के बच्चों का भविष्य संवारेगा 'अटल आवसीय विद्यालय', प्रवेश प्रक्रिया शुरू

ड्रेस, किताबें सब मिलेंगे निशुल्क : इस स्कूल में प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं को ड्रेस से लेकर कॉपी-किताबें सब कुछ निशुल्क मिलेंगी. स्कूल में किताबें और ड्रेस पहुंच चुकी हैं. हॉस्टल में फर्नीचर आ गया है. चोला कोदू में 13 एकड़ से ये स्कूल बना है. इसके निर्माण में करीब 66 करोड़ रुपये का खर्च आया है. विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए छह शिक्षकों की तैनाती हो चुकी है. छह अन्य कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं.

एक कमरे में छह बालिकाएं ठहरेंगी : अटल आवासीय विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में सभी अध्यापक आ गए हैं. एक कमरे में 6 बालिकाओं के ठहरने के लिए बेड, गद्दे लगाकर व्यवस्था की गई है. साथ प्रत्येक बालिका के लिए 1 अलमीरा, कुर्सी-मेज दी जा रही है. वहीं पंजीकृत मजदूर और कोरोना काल में जान गंवा चुके पैरेंट्स के बच्चों का अटल आवासीय विद्यालय में एडमिशन होने से बच्चों में काफी खुशी है. बच्चों ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई काफी अच्छी चल रही है. इस विद्यालय में सीबीएसई पैटर्न पर होगी शिक्षा दी जाएगी.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में 114 अभ्यर्थियों ने अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए दी परीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details