बुलंदशहरः सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आटा के प्राथमिक स्कूल के ऊपर से जा रही है हाईटेंशन लाइन का तार शनिवार को टूटकर गिर गया. इस तार की चपेट में आकर आठ वर्षीय छात्र बुरी तरह से झुलस गया. कक्षा दो में पढ़ने वाले इस छात्र को तुरंत प्राइवेट नर्सिंगहोम ले जाया गया. वहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उसका इलाज चल रहा है.
उधर. इससे नाराज परिजनों ने थाने पहुंचकर बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा किया. गांव के प्रधान ने भी इस हादसे को लेकर गहरी नाराजगी जताई. परिजनों ने इस लापरवाही के लिए एसडीओ और जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है.
इसी प्राथमिक स्कूल में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया छात्र. ये भी पढ़ेंः कानपुर में जीका वायरस के तीन और मरीज मिले, हड़कंप
ग्राम प्रधान राकेश का आरोप है कि चार माह पहले ही प्राथमिक स्कूल के बाहर लगे ट्रांसफार्मर और हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया है. छोटे-छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए यह मांग उठाई थी, इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. परिणामस्वरूप हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि चार माह में न तो बिजली विभाग चेता और न ही प्रशासन. प्रधान राकेश का कहना है कि ऊर्जा मंत्री को भी इस संबंध में वह लिख चुके हैं. इसके बावजूद हाईटेंशन लाइन नहीं हटाई गई. उनके साथ थाने पहुंचे छात्र के परिजनों ने लापरवाही के लिए एसडीओ और जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया है.