बुलंदशहर: जिले की कचहरी परिसर में महिला के ससुराल और मायका पक्ष में पथराव हो गया. इसमें दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के सात लोगों को हिरासत में ले लिया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएसपी ने आरोपियों से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है.
गुलावठी के मोहल्ला बुद्धेखड़ा निवासी जाकिर और उनकी पत्नी गुलिस्ता बुधवार की सुबह बेटी इमराना की ससुराल गांव अलीपुर गिझोरी गए थे. जहां जाकिर ने बेटी इमराना को एक निकाह में शामिल होने के लिए साथ ले जाने की बात कही. इसका ससुराल पक्ष के लोगों ने विरोध किया और जाकिर और उनकी पत्नी गुलिस्ता से मारपीट कर दी.
कचहरी परिसर में ससुराल और मायके पक्ष में पथराव, 2 घायल - Stone pelting at woman in laws and maternal side
बुलंदशहर के कचहरी परिसर महिला के ससुराल और मायका पक्ष में मारपीट हो गई. जिसमें दो लोग गंभीर लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को हिरासत में लिया है. एएसपी ने मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
इस दौरान पास में मौजूद एसएसपी कार्यालय और सीओ कार्यालय में मौजूद सिपाहियों ने दो पक्षों में मारपीट होते देखी. तो, वह भी सीढ़ी लगाकर घटनास्थल पर पहुंचे(लड़ाई कचहरी की छत पर हो रही थी). सूचना पर पहुंची एएसपी अनुकृति शर्मा और नगर कोतवाल संजीव कुमार ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए और घायलों जिला अस्पताल भिजवाया. जहां चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हिरासत में ले लिया गया और तीन को पुलिस निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाकर नगर कोतवाली में तहरीर दी है.