उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कचहरी परिसर में ससुराल और मायके पक्ष में पथराव, 2 घायल

बुलंदशहर के कचहरी परिसर महिला के ससुराल और मायका पक्ष में मारपीट हो गई. जिसमें दो लोग गंभीर लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को हिरासत में लिया है. एएसपी ने मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
बुलंदशहर में कचहरी परिसर

By

Published : Nov 16, 2022, 9:59 PM IST

बुलंदशहर: जिले की कचहरी परिसर में महिला के ससुराल और मायका पक्ष में पथराव हो गया. इसमें दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के सात लोगों को हिरासत में ले लिया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएसपी ने आरोपियों से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है.

गुलावठी के मोहल्ला बुद्धेखड़ा निवासी जाकिर और उनकी पत्नी गुलिस्ता बुधवार की सुबह बेटी इमराना की ससुराल गांव अलीपुर गिझोरी गए थे. जहां जाकिर ने बेटी इमराना को एक निकाह में शामिल होने के लिए साथ ले जाने की बात कही. इसका ससुराल पक्ष के लोगों ने विरोध किया और जाकिर और उनकी पत्नी गुलिस्ता से मारपीट कर दी.

घटना की जानकारी देता पीड़िता का भाई और एएसपी
जाकिर पत्नी को लेकर कचहरी पहुंचे और घटना की बाबत बेटे शाकिब और इमरान को घटना की जानकारी दी.दोनों बेटे भी माता-पिता के पास कचहरी में पहुंचे. अधिवक्ता के चेंबर में ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर तैयार कराने लगे. इसी दौरान इमराना के ससुराली पक्ष के कदीर, कलुआ, नवाब और नसरूद्दीन पुत्रगण सगीर कचहरी पहुंचे. ससुराल पक्ष के लोगों ने जाकिर व उनकी पत्नी गुलिस्ता और दोनों बेटों पर हमला बोल दिया. दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर और हेल्मेट चले. मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए.
पुलिस हिरासत में दोनों पक्ष के लोग

इस दौरान पास में मौजूद एसएसपी कार्यालय और सीओ कार्यालय में मौजूद सिपाहियों ने दो पक्षों में मारपीट होते देखी. तो, वह भी सीढ़ी लगाकर घटनास्थल पर पहुंचे(लड़ाई कचहरी की छत पर हो रही थी). सूचना पर पहुंची एएसपी अनुकृति शर्मा और नगर कोतवाल संजीव कुमार ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए और घायलों जिला अस्पताल भिजवाया. जहां चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हिरासत में ले लिया गया और तीन को पुलिस निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाकर नगर कोतवाली में तहरीर दी है.

लड़ाई करती महिला को पकड़ने जाती महिला सिपाही
एएसपी ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्षों में पथराव हुआ है. दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सात लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.यह भी पढ़ें:नौकरी दिलाने के नाम पर पीआरडी जवान ने युवाओं से की ठगी, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details