बुलन्दशहर: प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग शुक्रवार को अचानक बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने जिला अस्पताल में एडमिट मरीजों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्थित टॉयलेट में जाकर भी साफ-सफाई का जायजा लिया.
बुलन्दशहर: राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण - bulandshahr today news
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग शुक्रवार को बुलंदशहर पहुंचे. उन्होंने जिला अस्पताल में एडमिट मरीजों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही इमरजेंसी वार्ड में स्थित टॉयलेट में जाकर साफ-सफाई का जायजा भी लिया.
अतुल गर्ग ने टॉयलेट में गंदगी देखकर साफ-सफाई के लिए अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि सीएम योगी के आदेश के बाद बुलंदशहर आए हैं. उन्होंने अस्पताल में तमाम तरह की व्यवस्थाएं परखी.
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में आने की मुख्य वजह यह देखना है कि जिला अस्पताल में मरीजों का इलाज हो रहा है या नहीं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों का इलाज हो रहा है. साथ ही व्यवस्थाएं भी लगभग ठीक-ठाक हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सरकारी अस्पतालों में मरीजों का ठीक से इलाज होना सरकार की मंशा है.