बुलंदशहर: योगी सरकार भले ही प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने की कोशिशें कर रही हो, लेकिन स्वास्थ्य महकमें के अधिकारी और कर्मचारी इस पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. जिले के गुलावठी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो तस्वीर बीती रात सामने आई है, वह काफी चौंकाने वाली है. यहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने रात के तकरीबन दो बजे प्रसव के समय लगने वाले इंजेक्शन और दवा सहित धागे के लिए रात भर पीड़िता के पति को चक्कर लगवाए.
सीएचसी में नहीं है दवा और इंजेक्शन
भटौना से सौरभ कुमार अपनी पत्नी को प्रसव तकलीफ होने पर जिले के गुलावठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे थे, जहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने लेबर पेन के लिए जरूरी इंजेक्शन SYNTO के लिए आधी रात के बाद बाहर से इंजेक्शन मंगाने को दौड़ा दिया.
प्रसव के लिए आईं 24 वर्षीय सुषमा के पति सौरभ कुमार करीब डेढ़ घण्टे सर्दी में गली-गली मेडिकल स्टोर्स से लेकर निजी अस्पताल तक में बताए गए इंजेक्शन को ढूंढते रहे. थक-हारकर जब पुनः अस्पताल पहुंचे तो उनकी पत्नी की डिलीवरी हो गई थी. डिलीवरी के बाद प्रसूता को टांके लगाने के लिए अस्पताल में धागा नहीं होने का हवाला देकर उसे भी बाहर से मंगाया गया.