उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: एसएसपी संतोष कुमार सिंह को गणतंत्र दिवस पर किया जाएगा सम्मानित - एसएसपी संतोष कुमार सिंह को गणतंत्र दिवस पर प्रशंसा चिन्ह और सिल्वर मैडल से किया जाएगा सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह को डीजीपी प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले 368 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने की सूची जारी की है. इसमें बुलंदशहर के एसएसपी का नाम भी शामिल है.

etvbharat
एसएसपी संतोष कुमार सिंह

By

Published : Jan 24, 2020, 2:39 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा बेहतर पुलिसिंग एवं कानून व्यवस्था कायम रखने वाले 368 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने की सूची जारी की गई है. इसमें बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह का नाम भी शामिल है. इन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजीपी प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा.

यह भी जानें-
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने तब यहां का चार्ज संभाला था जब तत्कालीन एसएसपी एन. कोलांची को भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद यहां से हटाया गया था. तब से वह लगातार बुलंदशहर में पुलिस की छवि को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं. इन्हें प्रदेश के शानदार अधिकारियों में भी गिना जाता है.

बुलंदशहर में अपनी तैनाती के बाद से संतोष कुमार सिंह को सामुदायिक पुलिसिंग क्षमता, सर्वजन सुलभता, जनसंवाद एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन करना और कराना, भ्रष्टाचारियों पर कठोर कार्रवाई करने एवं विपरीत परिस्थितियों में जनमानस में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना बनाए रखने के लिए स्वच्छ एवं निर्विवाद छवि के अफसरों में इन्हें गिना जाता है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details