बुलंदशहरःसभी क्षेत्रा अधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति, जनजाति उत्पीड़न, डकैती, लूट, हत्या में पंजीकृत अभियोग के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गयी. बुलंदशहर के एसएसपी ने एएसपी, क्षेत्राधिकारीगण और समस्त थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया.
पुलिस लाइन में कप्तान की अपराधों पर नियंत्रण लगाने की क्लास - co and police station incharge in bulandshahr
बुलंदशहर में सभी सीओ, थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया. समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को शासन और उच्चाधिकारियों के निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन कराने की बात कही गई.
अपराध नियंत्रण की क्लास
समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को शासन और उच्चाधिकारियों के निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन कराने की बात कही गई. इस मौके पर लंबित विवेचनाओ, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने, जिला कारगार में निरूद्ध अपराधियों की मॉनिटरिंग करने और जनता की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने की भी जानकारी दी गई. इसके अलावा हिस्ट्रीशीटरों पर लगातार सतर्क निगरानी रखने और वांछित/वारंटियो की अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने की बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. जिससे जिले में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके.