बुलंदशहर: बुलंदशहर के एसएसपी ने आपात स्थिति से निपटने के लिए 15 पुलिस कर्मियों की एक टीम का गठन किया है, जिसे "विशेष रूप से चयनित दस्ता’’, नाम दिया गया है. कमांडों की तरह दिखने वाले इन पुलिस कर्मियों को किसी भी आपात स्थिति और हर बड़ी घटना पर तत्काल एक्शन लेने के लिए तैयार किया गया है. इन 15 पुलिस कर्मियों को खास प्रशिक्षण, संसाधनों के साथ कमांडो लुक दिया गया है.
बुलंदशहर: किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए SSP ने गठित किया 'विशेष दस्ता' - ssp santosh kumar singh
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एसएसपी ने आपात स्थिति से निपटने के लिए 15 पुलिस कर्मियों का एक दस्ता तैयार किया है. कमांडों की तरह दिखने वाले इन पुलिस कर्मियों को किसी भी आपात स्थिति और हर बड़ी घटना पर तत्काल एक्शन लेने के लिए तैयार किया गया है.
![बुलंदशहर: किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए SSP ने गठित किया 'विशेष दस्ता' bulandshahr news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8337946-997-8337946-1596851475203.jpg)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने 15 अगस्त के मद्देनजर विशेष रूप से 15 सदस्यीय जवानों की एक विशेष टीम बनाई है, जिसे ‘‘विशेष रूप से चयनित दस्ता’’ नाम दिया गया है. इस बारे में एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि जिले भर में सांप्रदायिक तनाव, जातिगत घटना, आतंकवादी घटना, आपातकालीन परिस्थिति एवं कानून-व्यवस्था खराब होने पर ये टीम तत्काल मूव करेगी.
‘‘विशेष रूप से चयनित दस्ता’’ ब्लैक कैट कमांडो की वेशभूषा में अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहेंगे. एसएसपी की मानें तो इनको नियमित रूप से प्रशिक्षित टीम के द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस गठित दस्ते को अत्याधुनिक हथियार एण्टीराइट गन, टीयर गैस, दंगा नियन्त्रण उपकरण आदि से लैस किया गया है, जो किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में उच्चाधिकारीगण के पर्यवेक्षण में कार्य करेगा. गठित टीम को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया जा रहा है.