बुलंदशहर: कोरोना महामारी को भारत में मात देने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जनपद की मंडी में सुबह नजारा काफी अलग था. एसएसपी संतोष कुमार सिंह अपने लाव लश्कर के साथ अचानक 4:00 बजे मंडी पहुंच गए. एसएसपी ने देखा कि मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक तरह से पालन नहीं किया जा रहा था. एसएसपी ने अपने कर्मचारियों के साथ मोर्चा संभाला और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अनाउंसमेंट किया.
बुलंदशहर: लॉकडाउन के दौरान एसएसपी ने किया सब्जी मंडी का निरीक्षण
यूपी के बुलंदशहर में एसएसपी संतोष कुमार ने सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया. एसएसपी ने लाउडस्पीकर की मदद से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की हिदायत दी.
एसएसपी ने किया सब्जीमंडी का निरीक्षण
वहीं दूसरी तरफ किराना मंडी में सिटी मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर वहां का आलम देखा तो वह भी तस्वीर कुछ उसी तरह की थी. किराना मंडी में दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. नगर मजिस्ट्रेट अभय कुमार मिश्र ने वहां की दशा देखी तो सख्त रुख अख्तियार करते हुए नगरपालिका की टीम को बुलाकर जुर्माना लगाने के आदेश दे दिए.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST