बुलंदशहर: जनपद में शुक्रवार देर शाम बुलंदशहर एसएसपी अपने लाव लश्कर के साथ शहर की मधुशालाओं पर ताबड़तोड़ सघन तलाशी अभियान चलाया. इस छापामार कार्रवाई के दौरान संदिग्ध दिखने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जमा तलाशी ली गयी तो, वहीं होटलों ढाबों पर भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया.
- पिछले कई दिनों से लगातार जनपद में पुलिस की सक्रियता देखने को मिल रही है
- यही वजह है कि अकेले नगर कोतवाली में बीते दिन 150 से ज्यादा पियक्कड़ों को कोतवाली पुलिस ने शहर भर में से चुन चुन कर हवालात पहुंचाया था.
- शुक्रवार को खुद जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण मनीष मिश्रा और नगर कोतवाली की प्रभारी इंस्पेक्टर अरुणा राय के साथ अचानक शहर में शराब के ठेकों पर पहुंच गए और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
- वहीं दूसरी तरफ शहर के बीचों बीच स्थित कालाआम चौराहा ,अंसारी रोड ,मोतीबाग ,पुरानी कोतवाली समेत शहर भर में जगह जगह चेकिंग अभियान चलाकर सन्दिग्ध लगने वालों की जमा तलाशी भी ली गयी.
- इस मौके पर एसएसपी ने जिले भर के तमाम पुलिस क्षेत्राधिकारियों को भी दिशानिर्देश जारी करते हुए प्रत्येक दिन अलग अलग जगहों पर पैदल मार्च करने की हिदायत दी.
- इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिले भर में लोग पुलिस पर विश्वास करें और माहौल मितव्ययी बने ताकि आमआदमी पुलिस को अपना मित्र माने उसके लिए दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.