उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: एसएसपी ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को दी सुरक्षा किट - कोरोना वायरस खबर

यूपी के बुलंदशहर में एसएसपी ने स्वयं थानों मेंं जाकर सभी ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स, फेसकवर आदि वितरित किया. एसएसपी का मानना है कि इससे पुलिसकर्मियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी का पूरी लगन से कर सकेंगे.

एसएसपी ने ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को दी सुरक्षा किट.
एसएसपी ने ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को दी सुरक्षा किट.

By

Published : May 22, 2020, 12:39 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: देशभर में लॉकडाउन है, ऐसे में पुलिस महकमे की जिम्मेदारी भी काफी ज्यादा है. वहीं जिले में एसएसपी स्वयं तमाम थाना क्षेत्रों में जाकर पुलिसकर्मियों के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं. स्वास्थ्य जांच भी पुलिसकर्मियों की लगातार की जा रही है. एसएसपी स्वयं थानों मेंं जाकर महकमे के छोटे से लेकर बड़े सभी ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स आदि वितरित कर रहे हैं.

अलविदा जुमा एवं आगामी पर्व ईद-उल-फितर के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के आशय से कोतवाली देहात, औरंगाबाद, स्याना, नरसैना व खानपुर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान विभिन्न चौराहों, तिराहों पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों का थर्मल स्कैनर द्वारा तापमान चेक किया गया. जिससे पुलिसकर्मियों में स्वस्थ होने से आत्मविश्वास बढ़ सके. इस वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण महामारी की विपरीत परिस्थितियों में भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और लगन से कर सकें.

इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: लॉकडाउन उल्लंघन पर पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने दी सफाई

साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सभी ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स, मास्क, फेसकवर आदि सामान वितरित किया. थाना खानपुर पर चौकीदारों को भी सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स, मास्क, फेसकवर आदि सामान वितरित किया गया. भ्रमण के दौरान लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से लाॅकडाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया गया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details