बुलंदशहर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए सड़क पर उतरे एसएसपी, बाटें मास्क - mask distributed in bulandshahr
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए एसएसपी ने यातायात कर्मियों को ड्यूटी के दौरान मास्क पहनकर ड्यूटी करने की सलाह दी है. साथ ही एसएसपी ने खुद ही सबको मास्क बाटे है और कोरोना वायरस के लिए लोगों को जागरुक किया.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए एसएसपी ने बाटें मास्क.
बुलंदशहर: जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एसएसपी शुक्रवार को खुद सड़कों पर उतर आए. इस दौरान उन्होंने यातायात कर्मियों को जहां ड्यूटी के दौरान मास्क पहनकर ड्यूटी करने की राय दी साथ ही उन्हें मास्क भी वितरित किए. तो वहीं वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी चौराहे पर जागरूक करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बताया और मास्क वितरित किए गए, जिसमें एक संस्था ने सहयोग किया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST