उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर जिला कारागार में 26 जनवरी से बसंत पंचमी तक कैदी करेंगे ये काम - 26 जनवरी

यूपी के बुलंदशहर जिला कारागार में 26 जनवरी से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो बसंत पंचमी तक चलेगा. इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा किया जाएगा.

sports competition, sports competition in jail, sports competition in bulandshahr, district jail bulandshahr, बुलंदशहर जिला कारागार, बुलंदशहर जिला कारागार में  खेल प्रतियोगिता का आयोजन, बुलंदशहर में खेल प्रतियोगिता, जिला कारागार, 26 जनवरी
बुलंदशहर जिला कारागार में कैदियों के लिए खेल प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन.

By

Published : Jan 26, 2020, 12:00 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:26 जनवरी से जिला कारागार में बंदियों के लिए जेल प्रशासन के द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता बसन्त पंचमी तक चलेगी. इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कैदियों के लिए विशेष ड्रेस का भी प्रबंध किया गया है. प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए करीब 100 से अधिक बंदियों ने पंजीकरण कराया है.

जिला कारागार में कैदियों के लिए खेल प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन.

खेल प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे कैदी
बुलंदशहर जिला कारागार में गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा है. 26 जनवरी से जेल में निरुद्ध कैदियों के लिए होने जा रहे इस आयोजन को लेकर इन दिनों जेल में कैदी अपने-अपने स्तर से तैयारी भी कर रहे हैं. इसमें हर दिन अलग-अलग खेल की प्रतियोगिता होगी.

जेल अधीक्षक ने दी जानकारी
जेल अधीक्षक ओपी कटियार ने बताया कि 26 जनवरी से बसंत पंचमी तक चलने वाले इस आयोजन में गोला फेंक, ऊंची कूद, रस्सा कस्सी, 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसके लिए खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा दिया है. वहीं मेरठ से खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग ड्रेस भी बनवाकर मंगाई गई हैं. इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:बुलंदशहर: गंगा को प्रदूषणमुक्त करने की पहल, नदी में छोड़े जाएंगे कछुए और 10 हजार मछलियां

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details