उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: पूर्व विधायक एदल सिंह के बेटे की मौत - बुलंदशहर समाचार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में गुरुवार सुबह कोरोना की वजह से पूर्व विधायक एदल सिंह के पुत्र प्रमोद कुमार की मृत्यु हो गई. प्रमोद पिछले दो दिनों से नोएडा अस्पताल में भर्ती थे. वहीं मंगलवार को 17 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 6, 2020, 10:08 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जिले में पूर्व विधायक एदल सिंह के पुत्र अधिवक्ता प्रमोद कुमार की कोरोना के चलते मौत हो गई. 50 वर्षीय अधिवक्ता प्रमोद कुमार की पिछले दो दिनों से हालत खराब थी. प्रमोद कुमार नोएडा के फोर्टिस अस्पातल में भर्ती थे.

बुलंदशहर जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुरुवार सुबह कोरोना के चलते पूर्व विधायक एदल सिंह के पुत्र प्रमोद कुमार की मौत हो गई. प्रमोद कुमार जिल के खुर्जा बड़ा मोहल्ला के निवासी थे.

बीती रात आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक 17 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में 5 संक्रमित मरीज पुलिस विभाग से संबंधित हैं. जिले के एसओजी प्रभारी समेत एसओजी टीम के चार अन्य पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं. सभी संक्रमितों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. पुलिस लाइन के सीमित क्षेत्र को सील कर सैनिटाइजेशन कराया गया. एसओजी दफ्तर को भी सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है.

एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि जिले में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1467 पहुंच चुकी है, जबकि 1188 संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं 35 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. वर्तमान समय में कुल 244 एक्टिव केस हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details