बुलंदशहर:जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के सुरजावली गांव में 25 मई 2023 को व्यक्ति की हुई हत्या का खुलासा शुक्रवार को पुलिस ने करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि छोटे बेटे ने ही की थी. सीओ सिटी अनुकृति शर्मा ने बताया कि ग्राम सुरजावली निवासी महावीर की 25 मई की रात में ट्यूबवेल पर सोते समय अज्ञात ने जूते के फीते से गला घोटकर हत्या कर दी थी. मृतक के बेटे बिजेन्द्र सिंह की तहरीर के आधार पर थाना औरगाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया.औरंगाबद पुलिस और स्वाट टीम ने फोरेंसिक ओडोन्टोलोजी (bite mark analysis) की सहायता से मृतक के आरोपी का पता लगाया था. सीओ सिटी बताया कि जांच में मृतक के छोटे बेटे राजू उर्फ राजकुमार का नाम प्रकाश में आया. इसके बाद चरौरा बम्बा की पुलिया के पास से एक डायरी के साथ ही घटना के समय पहने कपड़े सहित राजू उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.
सीओ सिटी के मुताबिक पुलिस पूछताछ में राजू ने बताया कि 'मेरे पिताजी करीब 15-16 वर्षों से खेत में ही ट्यूबवेल पर सोते थे. साथ ही ब्याज पर पैसे लेन-देन का काम भी करते थे. मैं गाड़ी चला कर अपने परिवार का गुजारा करता हूं. जरूरत पड़ने पर कभी कभी मैं अपने पिता से पैसे की मांग भी करता था. लेकिन वे मुझे कभी पैसे नहीं देते थे. मुझे लगभग 1 लाख रुपये की जरूरत थी. मैंने अपने पिताजी से रुपये की मांग की तो उन्होंने साफ मना कर दिया. लेकिन, मेरी बहन को दुकान खरीदने के लिए साढे़ पांच लाख रुपये दे दिये. मैं इसी बात को लेकर अंदर ही अंदर नाराज था और घुट रहा था'.