बुलंदशहर: जिले में एक कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता पर ही कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिसके बाद से पिता की हालत नाजुक बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित बुज़ुर्ग को हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना के बाद से आरोपी बेटा फरार बताया जा रहा है. शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
क्या है मामला
- जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में अपने बुजुर्ग पिता पर ही जानलेवा हमला कर दिया.
- जिसमें बुजुर्ग पिता की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है.
- घटना को अंजाम देकर शराबी बेटा अपनी पत्नी के साथ घर छोड़कर मौके से फरार हो गया.
- परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद अब हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.