बुलंदशहर: जनपद में मामूली कहासुनी पर सिपाही ने लाइसेंसी पिस्टल से युवक को गोली मार दी. शराब पीने के दौरान पीड़ित और सिपाही के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी. आरोपी सिपाही औऱ उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घायल को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है.
सिपाही ने युवक को मारी गोली सिपाही ने युवक को मारी गोलीथाना अनूपशहर में नियुक्त आरक्षी रमन यादव अपने साथी रजत पुत्र सुनील के साथ मिलकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से संजीत पुत्र गिरिराज निवासी राजौर को गोली मार दी. युवक को उपचार हेतु हायर सेंटर दिल्ली रेफर किया गया है. घटना के सम्बंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
एसएसपी ने बताया कि आरोपी आरक्षी रमन यादव सहित दोनों अभियुक्तों को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी आरक्षी रमन यादव गाजियाबाद का मूल निवासी है, जो वर्ष-2016 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था. वह हाल ही में जनपद से बुलंदशहर स्थानान्तरित होकर आया था.
इस मामले की विस्तृत विवेचना के आदेश दे दिए गए हैं. घायल को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है. आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल किए गए पिस्टल को बरामद कर लिया गया है.
-सन्तोष कुमार सिंह, एसएसपी