बुलंदशहर: जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में दस दिन पूर्व एक ट्रक को स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने ओवर टेक कर लूटा था. चालक की हत्या कर ट्रक को लूटकर बदमाश भाग गए थे. पुलिस ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार समेत लूटे गए ट्रक को बरामद कर लिया है.
पांच अभियुक्त गिरफ्तार
थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक ने बताया कि कुख्यात अभियुक्त फुरकान ने अपने साथी राहुल, सर्वेन्द्र, रूपेंद्र उर्फ कालू एवं मोहित के साथ मिलकर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार होकर पिपाला नहर मोड़ से एक ट्रक को ओवरटेक किया था. इन्होंने ट्रक चालक राजकुमार शर्मा (60) की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को काली नदी में फेंक दिया. चालक राजकुमार शर्मा थाना स्याना के ग्राम निखोब के निवासी थे.
राहुल व मोहित ट्रक लेकर डींगरपुर (मुरादाबाद) चले गए, जहां फुरकान ने ट्रक बेचने की पहले से ही बात कर रखी थी. ट्रक को 2.30 लाख रुपये में मिनजार (कबाड़ी) को बेच दिया गया. बुधवार को पुलिस ने 5 अभियुक्तों व कबाड़ी को दबोच लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर मृतक राजकुमार शर्मा का शव बरामद कर लिया गया है. कबाड़ी के पास से ट्रक को भी बरामद किया गया.
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त फुरकान शातिर किस्म का कुख्यात बदमाश है, जिसके खिलाफ हत्या सहित डकैती, हत्या, अपहरण, चोरी, गैंगस्टर आदि के तहत कई मुकदमें दर्ज हैं. अभियुक्त सर्वेंद्र के खिलाफ भी विभिन्न थानों पर अपहरण, लूट आदि अपराधों के 4 अभियोग पंजीकृत हैं. मामले के मुख्य आरोपी फुरकान ने अपना जुर्म कुबूला है. अभियुक्तों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार, लूटे गए ट्रक के पार्ट्स, 2 तमंचे, 4 जिन्दा कारतूस, 3 अवैध हथियार, मृतक का पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक में पैसा जमा करने की रसीद, फोटो आदि बरामद की गई है.