बुलंदशहर:जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. मामला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां दिनदहाड़े एक गैस एजेंसी के मुनीम से बाइक सवार तीन बदमाशों ने पांच लाख 67 हजार रुपये लूट लिए. इस घटना ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोलकर रख दी. सदमे के चलते पीड़ित मुनीम की हालत खराब हो गई और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बुलंदशहर: मुनीम से दिनदहाड़े बदमाशों ने की 6 लाख की लूट - बुलंदशहर में लूट
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां दिनदहाड़े एक गैस एजेंसी के मुनीम से बदमाशों ने पांच लाख 67 हजार रुपये लूट लिए. लूट करके भाग रहे बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई और पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
मुनीम से दिनदहाड़े हुई लाखों की लूट
क्या है पूरा मामला
- नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक गैस एजेंसी के मुनीम से बदमाशों ने पांच लाख 67 हजार रुपये लूट लिए.
- मुनीम बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था, तभी अचानक बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर पैसों से भरे बैग को लेकर फरार हो गए.
- सदमे के चलते पीड़ित मुनीम की हालत खराब हो गई.
- मौके पहुंची पुलिस ने मुनीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- लूट करके भाग रहे बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
- पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
लूट की घटना करने वाले बदमाशों की कुछ तस्वीर कॉलोनी के सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस मामले में टीमें गठित की गई हैं और जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
-एन कोलांची, एसएसपी बुलंदशहर
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST