बुलंदशहर: दिल्ली पब्लिक स्कूल के 6 विद्यार्थियों ने 12 की परीक्षा में पांचों विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए. इन्होंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में ये उपलब्धि हासिल की. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली ने 30 जुलाई को 12वीं के नतीजे घोषित किए थे. पिछले वर्ष की तरह इस साल भी विद्यालय का परिणाम बेहतरीन रहा.
डीपीएस बुलंदशहर के 12वीं के छह विद्यार्थियों को मिले 500 में 500 अंक विद्यालय की कीर्ति भारद्वाज, हर्षिता, पर्व बंसल, विशाखा सिंघल, भव्या अग्रवाल तथा अक्षिति ने पांच विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त अर्जित किए. डीपीएस सोसायटी के अध्यक्ष पदम भूषण वीके शुंगलू तथा डीपीएस बुलंदशहर की चेयरमैन वन्ना स्वरूप ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी. विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एस. वशिष्ट ने भी इन विद्यार्थियों को इस सफलता पर बधाई दी और कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कुछ असाधारण करने की क्षमता होती है. आवश्यकता सही दिशा एवं मार्गदर्शन प्रदान करने की होती है.
ये भी पढ़ें- UP ATS ने की बड़ी कार्रवाई, अंतररार्ष्ट्रीय मानव तस्करी गैंग के दो और सदस्य गिरफ्तार
भव्या अग्रवाल आईएएस अधिकारी बनकर देश व समाज के उत्थान में अपना योगदान देना चाहती हैं. अक्षिति और विशाखा सिंघल भारतीय प्रशासनिक सेवा के माध्यम से देश की सेवा करना चाहती हैं. वहीं कृति भारद्वाज इंजीनियर बनना चाहती हैं. हर्षिता ने कहा कि शत प्रतिशत अंक पाने का यह लक्ष्य उनके जीवन में बहुत महत्वपूर्ण था. वो अपने इस शैक्षणिक विजय के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गणों की आभारी हैं.
बुलंदशहर में दिल्ली पब्लिक स्कूल सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था. परीक्षा परिणाम आने के बाद स्कूलों में छात्रों ने जमकर जश्न मनाया. बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के छह छात्रों को सभी विषयों में शत प्रतिशत अंक मिले थे. वहीं, विद्याज्ञान सिकंदराबाद की छात्रा अनसुईया ने भी 500 में से 500 अंक पाए थे.