उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: स्कॉर्पियो खड़े ट्रक में घुसी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत - फर्रुखाबाद में सड़क दुर्घटना

etv bharat
बुलंदशहर में सड़क हादसा

By

Published : May 24, 2022, 9:00 AM IST

Updated : May 24, 2022, 11:37 AM IST

08:56 May 24

केदारनाथ और बदरीनाथ जा रहे थे श्रद्धालु

जानकारी देते रिश्तेदार और डीएम सीपी सिंह

बुलंदशहर:बुलंदशहर में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां स्कॉर्पियो से एक परिवार केदारनाथ-बदरीनाथ दर्शन के लिए रवाना हुआ था. गुलावठी एनएच 235 पर खुशहालपुर के पास ये स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गयी. इस हादसे में एक परिवर के पांच लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में दो बच्चे, एक महिला और दो पुरुष थे. बुलंदशहर में सड़क हादसा (Accident in Bulandshahr) में 5 अन्य लोग घायल हो गये. इनमें से दो श्रद्धालुओं की हालत नाजुक बतायी जा रही है. डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे.

मंगलवार को उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र से गुजरे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भी हादसा हो गया. यहां जयपुर से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस पलट गई. इस वजह से बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए. इनमें से एक यात्री की मौत हो गयी. तीन यात्रियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मौके पर पहुंची औरास थाना पुलिस ने सभी घायलों को औरास अस्पताल भेजा. वहीं गंभीर रुप से घायल यात्रियों को एम्बुलेंस की मदद से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया.

वहीं सोमवार शाम को फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज थाना क्षेत्र के गांव ढमढेरा में बारातियों से भरी बस पलटने से दूल्हे के चचेरे भाई की मौत हो गई. इस हादसे में 14 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया.जहां पर घायलों इलाज चल रहा है. मऊदरवाजा थाने के गांव चौरसिया मझोला निवासी बृजभूषण सिंह के पुत्र अनुज की बरात एटा के जैथरा थाने के दुबरी गांव जा रही थी. इस दुर्घटना में अनुज के चाचा अभिलाष के बेटे अतर सिंह (30) की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- कानपुर: नाबालिग का पहले कराया धर्मपरिवर्तन फिर निकाह, वीडियो सामने आया तो मचा हंगामा

गोण्डा में सोमवार की देर रात कोतवाली देहात के परसापुर ढाबे के पास बहराइच से लौट रही जायरीनों से भरी बस और ट्रक की आमने सामने से टक्कर हो गई. इसमें एक यात्री की मौत हो गयी. वहीं छह अन्य लोग घायल हो गए. एक्सीडेंट की वजह से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस और ट्रक को रास्ते से हटवाया.

मुजफ्फरनगर में टैंपो पलटने से चार साल की बच्ची की मौत हो गयी. परिवार सोमवार देर रात उत्तराखंड की कलियर शरीफ दरगाह से लौट रहा था. वहीं मंगलवार को मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र में बाइक सवार पीएसी जवान की सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई. इसमें पीएसी जवान आसिफ और उसके पिता की मौत हो गई, जबकि आठ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बरवाला निवासी शौकत का पुत्र आसिफ गाजियाबाद में पीएसी फोर्स में तैनात था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 24, 2022, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details