बुलंदशहर: जिले के खुर्जा थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद में सुबह एक दंपति को गोली मार दी गई. इसमें महिला की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल महिला के पति को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
संपत्ति विवाद में चली गोली, महिला की मौत - खुर्जा थाना क्षेत्र
बुलंदशहर खुर्जा थाना क्षेत्र के अंतर्गत संपति विवाद में खुर्जा जंक्शन पर सुबह एक दंपति को गोली मार दी गई. इसमें महिला की मौत हो गई. घायल अवस्था में महिला के पति को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में दंपति के बेटे को हिरासत में लिया है. गोलीकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
खुर्जा जंक्शन के विमला नगर निवासी ओमप्रकाश की घर में ही परचून की दुकान है. उनके चार बेटें हैं. दो गाजियाबाद में रहते हैं और दो जंक्शन पर ही रहते हैं. ओमप्रकाश पत्नी मंजू के साथ मकान में नीचे रहते हैं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरी मंजिल पर रहते हैं. सुबह परिवार के लोगों को अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. इस पर उन्होंने नीचे आकर देखा तो मंजू (55) और ओम प्रकाश घायल अवस्था में पड़े हुए थे.
यह भी पढ़ें:सेंट्रल नारकोटिक्स टीम ने दवा मार्केट में मारा छापा, ड्रग विभाग को खबर तक नहीं
बेटा पुलिस हिरासत में पुलिस करेगी पूछताछ
मंजू के सीने पर और ओमप्रकाश के सिर में गोली लगी हुई थी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां मंजू को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं ओम प्रकाश को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. सीओ खुर्जा संग्राम सिंह का कहना है कि इस मामले में मृतक के एक बेटे को हिरासत में लिया गया है. दो दिन पहले भी इनमें विवाद हुआ था. प्रथम जांच में बेटे पर ही शक जताया जा रहा है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप