उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: शू शॉप में लगी भीषण आग, लाखों का समान जलकर खाक - यूपी न्यूज

बुलंदशहर में एक जूते की दुकान में आग लग गई. इसमें लाखों का समान जल कर खाक हो गया. दुकान के ऊपर ही मालिक का घर था और वे लोग आग लगने की वजह से फंस गए थे. उन्हें दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

shoe shop
शू शॉप में लगी आग.

By

Published : May 13, 2020, 1:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक जूते की दुकान में आधी रात के बाद अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था.

पीड़ितनरेंद्र कुमार.

बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में जेवर रोड के पस स्थित नरेंद्र कुमार की जूते चप्पल की दुकान थी और दुकान के ऊपर ही उनका आवास बना हुआ है. बीती रात करीब 2:30 बजे अचानक तेज लपटें और धुआं उठना शुरू हो गया. घरवालों को आग का पता तब लगा जब घर में लगे कूलर-पंखे बंद हो गए. पीड़ित की मानें तो आग की वजह शार्ट सर्किट है. पीड़ित दुकान मालिक नरेंद्र ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से दुकान बिल्कुल बन्द थी और कोई काम भी नहीं था. पहले ही आर्थिक संकट बना हुआ है ऐसे में दुकान में जो सामान था वी भी जलकर स्वाहा हो गया.

जब तक अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग काफी भयानक रूप ले चुकी थी. घर में ऊपर फंसे सदस्यों को भी काफी परेशानी हुई. अग्निशमन की टीम ने परिवार के सभी लोगों को घर के बाहर सुरक्षित निकालने में कामयाबी हासिल की. वहीं अनियंत्रित होती आग को काबू करने के लिए बुलंदशहर के मोती बाग से भी अग्निशमन की गाड़ी मंगाई गई. फायर ऑफिसर सुरेश चंद्र ने बताया कि इसकी वजह शार्ट सर्किट ही लग रही है. दुकान के अंदर रखा सामान जल कर खाक हो गया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details