उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहीद एसआई का हुआ अंतिम संस्कार, शासन के मंत्रियों ने भी दी श्रद्धांजलि - Assassin of prashant yadav

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के छतारी क्षेत्र के रहने वाले जांबाज दरोगा प्रशांत यादव का अंतिम संस्कार गुरूवार को कर दिया गया. प्रशांत के ममेरे भाई ने चिता पर बैठकर सीबीआई जांच की मांग की तो क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के वन मंत्री ने अनिल शर्मा ने उसे समझा-बुझाकर शांत किया. लेकिन वह सीबीआई जांच की मांग करता रहा.

शहीद एसआई का हुआ अंतिम संस्कार,
शहीद एसआई का हुआ अंतिम संस्कार,

By

Published : Mar 25, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 9:21 PM IST

बुलंदशहर :उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के छतारी क्षेत्र के रहने वाले जांबाज दरोगा प्रशांत यादव का अंतिम संस्कार गुरूवार को कर दिया गया. क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन पर्यावरण मंत्री अनिल शर्मा और जनपद के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि परिजनों की मांग को लेकर वह शासन में वार्ता करेंगे. मुख्यमंत्री से शहीद के परिजनों को सहायता देने को भी निवेदन किया जाएगा. जहां तक हत्यारे का सवाल है तो जिसने भी पुलिस बल पर हमला किया, उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

शहीद एसआई का हुआ अंतिम संस्कार,

यह भी पढ़ें :मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अब बुलंदशहर में पकड़ी अवैध शराब की फैक्ट्री


प्रशांत यादव के हमलावर हत्यारे को छोड़ा नहीं जाएगा
मंत्री ने कहा कि योगी सरकार किसी भी दशा में प्रशांत यादव के हत्यारे को छोड़ा नहीं सकती. कानूनी दायरे में समुचित दंड दिलाया जाएगा. दोनों मंत्री बुलंदशहर के छतारी में शहीद सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव के अंतिम संस्कार के समय श्मशान घाट पर मौजूद थे.

शहीद एसआई का हुआ अंतिम संस्कार, शासन के मंत्रियों ने भी दी श्रद्धांजलि
सीबीआई जांच की मांगप्रशांत के ममेरे भाई ने चिता पर बैठकर सीबीआई जांच की मांग की तो क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के वन मंत्री ने अनिल शर्मा ने उसे समझा-बुझाकर शांत किया. लेकिन वह सीबीआई जांच की मांग करता रहा. इसके अलावा प्रशांत की बहन ने भी महिला सीईओ वंदना शर्मा से हमलावरों को सबक सिखाने की बात कहीं.
दरोगा प्रशांत यादव का अंतिम संस्कार गुरूवार को कर दिया गया

शव यात्रा में जनता ने खंदौली में की पुष्प वर्षा

आगरा : जिले की विधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र के थाना खंदौली क्षेत्र में हुई दारोगा की हत्या के बाद खंदौली के ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शव को पैतृक गांव के लिया रवाना किया.

बुधवार शाम हुई थी दारोगा की हत्या

दो भाइयों शिवनाथ और विश्वनाथ निवासी नहर्रा के बीच जमीनी विवाद सुलझाने गए दारोगा प्रशांत यादव की विश्वनाथ ने देशी तमंचे से गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

आगरा से बुलंदशहर भेजा गया पार्थिव शरीर

खंदौली में शहीद हुए दारोगा प्रशांत यादव का पार्थिव शरीर आगरा पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर आगरा से बुलंदशहर जा रहा था. इसी बीच ग्रामीणों ने खंदौली में जगह-जगह शव लेकर जा रहे वाहनों पर पुष्प वर्षा की व नम आंखों से श्रद्धांजलि देकर विदा किया।

ग्रामीणों सहित क्षेत्रीय पुलिस हुई भावुक

जैसे ही शहीद दारोगा प्रशांत यादव का शव लेकर वाहन खंदौली पहुंचा तो 'प्रशांत यादव अमर रहें' के नारे गूंजने लगे. हालांकि इस दौरान ग्रामीण भावुक दिखाई दिए. वहीं, थाना खंदौली में तैनात पुलिसकर्मी भी भावुक हो गए.

Last Updated : Mar 25, 2021, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details