बुलंदशहर: जिले में अंसारी रोड स्थित प्रसिद्ध साड़ी शोरूम में लाखों की नकदी की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया. इस वारदात से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रहे हैं. शोरूम संचालक के अनुसार करीब साढ़े सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम. जानिए क्या है पूरा मामला
बुलंदशहर नगर के अंसारी रोड स्थित प्रसिद्ध मोहिनी साड़ी शोरूम पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसका खुलासा तब हुआ जब शोरूम संचालक अंकित मित्तल अपने शोरूम पर सुबह करीब 11 बजे पहुंचे. शोरूम संचालक जब शोरूम पहुंचे तो अपने गल्ले के तमाम लॉकर टूटे हुए पाए. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया. संचालक अंकित जब अपने स्टाफ के साथ तीसरी मंजिल पर पहुंचे, तो वहां छत को काटकर रास्ता बनाया हुआ था. फिलहाल कितने चोर थे, इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस गहनता से पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें-दिव्यांग उपकरण घोटाला: फर्जीवाड़े में फंसीं सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस की बढ़ीं मुश्किलें
पुलिस कर रही जांच
दरअसल एक तो शोरूम के तमाम सीसीटीवी बंद थे, तो वहीं गार्ड भी 24 घंटे शोरूम के बाहर तैनात था, जबकि जो लॉकर तोड़ा गया है, बताया जा रहा है वह लॉकर शोरूम के सटर के बिल्कुल दूसरी तरफ स्थित था. वहीं छत के रास्ते शोरूम में आने के लिए जो रास्ता बनाया गया, उसे बनाना भी आसान नहीं था. हालांकि पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि शोरूम से सिर्फ नकदी ही चोरी हुई है.
साढ़े चार लाख कैश और ढाई लाख की ज्वैलरी गायब
शोरूम मालिक का कहना है कि उनकी दुकान से कोई भी साड़ी या अन्य सामान चोरी नहीं हुआ है, बल्कि साढ़े चार लाख रुपये नकदी चोरी हुए है, तो वहीं ढाई लाख के आसपास की ज्वैलरी भी बताई जा रही है. शोरूम संचालक अंकित मित्तल ने बताया कि शनिवार और रविवार का कैश शोरूम में ही था, जिसे सोमवार को बैंक में जमा कराया जाना था. घटना की सूचना पर व्यापार मंडल के नेता भी मौके पर पहुंचे और घटना के जल्द खुलासे की मांग की.