उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: स्याना हिंसा मामले में 7 की रिहाई, 10 की जमानत मंजूर - seven accused release in bulandshahr violence case

यूपी के बुलंदशहर स्याना हिंसा मामले में 44 आरोपियों में से 7 आरोपियों को जेल से रिहा कर दिया गया है. वहीं 10 की जमानत मंजूर हो गई है. रिहा किये गए 7 आरोपियों का जेल के बाहर स्वागत किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

स्याना हिंसा मामले में 7 की रिहाई.

By

Published : Aug 26, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:स्याना हिंसा मामले में जेल में निरुद्ध 44 आरोपियों में से अब तक 7 आरोपियों की रिहाई हो चुकी है. चौंकाने वाली बात यह है कि जब इन लोगों की रिहाई हुई तो जेल के बाहर ही कुछ समर्थकों ने न सिर्फ फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया, बल्कि जमकर नारेबाजी भी की गयी. अब जेल के बाहर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

स्याना हिंसा मामले में 7 की रिहाई.

पिछले साल 3 दिसंबर को हुई थी हिंसा
पिछले साल 3 दिसंबर को स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावठी में हिंसा की वारदात हुई थी. उस मामले में तब एक इंस्पेक्टर और एक नवयुवक की जान चली गयी थी, तो वहीं कई दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. बलवाई गोवंश के अवशेष मिलने के बाद उग्र हो गए थे और जमकर हिंसा हुई थी. पुलिस चौकी तक को आग के हवाले कर दिया गया था. इतना ही नहीं चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी थी.

44 आरोपी अब तक सलाखों के पीछे थे, जिनमें 10 की जमानत मंजूर हो चुकी है
इस मामले में कुल 44 आरोपी अब तक सलाखों के पीछे थे, जिनमें से 10 लोगों की जमानत मंजूर हो चुकी है. हालांकि इन सभी आरोपियों पर राजद्रोह की धारा भी लगाई गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली और अब तक हिंदूवादी संगठनों से ताल्लुक रखने वाले और सत्ताधारी दल से ताल्लुक रखने वाले जो लोग रिहाई के बाद बाहर आए हैं, उनका स्वागत जेल के बाहर किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हिंदूवादी संगठनों ने जेल से रिहा हुए लोगों का किया स्वागत
हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने फूल माला-माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारे गूंज उठे. भारतीय जनता युवा मोर्चा के स्याना के पूर्व नगर अध्यक्ष शिखर अग्रवाल उपेंद्र सिंह राघव जो कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हैं उनको जमानत मिलने के बाद शनिवार रात को रिहाई हुई थी.

हिंसा में 60-65 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था
हिंसा में 44 लोग सलाखों के पीछे भेजे गए थे, हालांकि इस मामले में 27 लोग नामजद जबकि 60 से 65 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद भी कुछ लोगों को पकड़ा गया था.

स्याना विधायक देवेंद्र लोधी ने कुछ भी बोलने से किया इनकार
फिलहाल वायरल वीडियो के बाद इस बारे में बीजेपी के स्याना विधायक देवेंद्र लोधी से ईटीवी ने बात करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि वो इस मामले अभी कुछ बोलना नहीं चाहते, कई कार्यकर्ताओं की अभी जमानत शेष है.

बता दें, पहले दिन से ही स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी हिंसा के आरोपियों का बचाव करते नजर आ रहे हैं. वहीं जेल से रिहाई के बाद इन नेताओं का स्वागत फिलहाल सुर्खियों में है. 8 माह बाद फिर एक बार चिंगरावठी का ये दिल दहलाने वाला प्रकरण सबके जेहन में आ गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details