बुलंदशहर: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है और ऐसे में धार्मिक पर्वों में भी भीड़ इकट्ठी न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. सोमवार को गंगा दशहरा के मौके पर भी जनपद के सभी गंगा घाटों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. लॉकडाउन के कारण लोगों को वहां जाने से रोका गया है.
बुलंदशहर: गंगा दशहरा पर्व पर घाटों पर बढ़ी पुलिस की चौकसी - increased vigil on ganga ghats on ganga dussehra
लॉकडाउन के कारण बुलंदशहर में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर गंगा घाटों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. यहां प्रशासनिक अधिकारियों ने नावों से पेट्रोलिंग की.
गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने पर लॉकडाउन की वजह से पूर्णतया रोक लगी हुई है. दरअसल लॉकडाउन के कारण ज्येष्ठ दशहरा पर गंगा तटों पर लगने वाले प्राचीन मेला इस वर्ष नहीं लग पाया. कोरोना महामारी में शासन ने मेले और स्नान के आयोजन पर पहले ही रोक लगा दी थी.
श्रद्धालु स्नान करने न आएं इसके लिए बुलंदशहर प्रशासन ने गंगा तटीय इलाकों में पुलिस को तैनात दिया है. इतना ही नहीं गंगा दशहरा पर प्रशासनिक अधिकारियों ने नावों के जरिए पेट्रोलिंग की. वहीं पुलिस नाव के जरिए गंगा में गश्त भी कर रही है.