बुलंदशहर: दिल्ली-एनसीआर समेत बुलंदशहर में प्रदूषण का ग्राफ फिर एक बार बढ़ने लगा है, जिसकी वजह से बुधवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने 14 और 15 नवंबर को कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं .
प्रदूषण के चलते बंद रहेंगे स्कूल. दो दिन बंद करने के दिए आदेश
बता दें कि मंगलवार से लगातार फिर एक बार एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है. फिलहाल बुलंदशहर की आबोहवा पूरी तरह से दूषित हो चुकी है और जिले में वायु गुणवत्ता खराब होने पर डीएम रविंद्र कुमार ने गम्भीरता दिखाते हुए सभी स्कूलों में कक्षा 12 तक के क्लासेज दो दिन के लिए बंद किए हैं.
जिलाधिकारी ने 14 और 15 नवंबर को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. दीपावली के बाद से लगातार मौसम खराब बना हुआ है. हालांकि पिछले सप्ताह मौसम में हवा चलने के बाद एक-दो दिन के लिए कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब धुंध के गुबार की वजह से न सिर्फ बच्चों को बल्कि बुजुर्गों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है .
डीएम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अगले दो दिनों तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के बारे में जानकारी दी है, साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को चेताया भी है कि वह प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में तमाम उचित कदम उठाएं.
इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर: सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में शिक्षकों की कमी