उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहरः दरिंदगी की शिकार नाबालिगों को सुरक्षा देगी पुलिस - बुलंदशहर समाचार

यूपी के बुलंदशहर की पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िताओं को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्णय लिया है. पीड़िताओं से पुलिस संपर्क करेगी और उनसे पूछकर सुरक्षा देगी. ये निर्णय गैंगरेप की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसएसपी ने लिया है.

etv bharat
एसएसपी बुलंदशहर.

By

Published : Dec 8, 2019, 2:53 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरः पुलिस लड़कियों के साथ पिछले 5 साल में घटित हुई दुष्कर्म की घटनाओं के संबंध में एक कार्ययोजना तैयार कर रही है. इसके तहत यह जानने की कोशिश की जाएगी कि कहीं किसी पीड़िता को परेशान करने की कोशिश तो नहीं की जा रही है. साथ ही किसी तरह का कोई दवाब आरोंपियों की तरफ से पीड़ित परिवारों पर नहीं बनाया जा रहा. पीड़िताओं से जानकारी लेकर जरूरत के अनुसार पुलिस सुरक्षा प्रदान करेगी. यूपी के उन्नाव में गैंगरेप में जमानत पर छूट कर आए आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जलाकर मार डालने की घटना के बाद यह निर्णय लिया गया है.

जानकारी देते एसएसपी.

वहीं बुलंदशहर जनपद में नाबालिग किशोरी से गैंगरेप की वारदात के बाद जहां चारों नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. वहीं एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जनपद की नाबालिग गैंगरेप पीड़िताओं को सुरक्षा मुहैया कराने की कार्ययोजना बनाई है.

इसे भी पढे़ं- बुलंदशहर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, चारों आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी का कहना है कि बुलंदशहर में पिछले 5 साल में नाबालिग लड़कियों से हुई गैगंरेप की वारदातों को लेकर सभी थानों की पुलिस पीड़िताओं से सामजस्य स्थापित करेगी. पिछले दिनों एक नाबालिग किशोरी के साथ चार नाबालिग किशोरों ने गैंगरेप किया और इस घटना का वीडियो भी बनाया. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details